देश के टू व्हीलर सेक्टर में सबसे ज्यादा डिमांड कम बजट में आने वाली उन बाइकों की है जो ज्यादा माइलेज का दावा करती हैं। बाइक सेगमेंट में ऐसा दावा करने वाली बाइकों की एक लंबी रेंज मौजूद है।

अगर आप भी कम बजट में एक स्टाइलिश और ज्यादा माइलेज वाली बाइक तलाश रहे हैं तो यहां जान सकते हैं उन दो पॉपुलर बाइकों की पूरी डिटेल जो आपके कम बजट में फिट हो सकती हैं।

इस बाइक कंपेयर में आज हमारे पास है हीरो एचएफ डीलक्स और होंडा सीडी 110 ड्रीम बाइक जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

Hero HF Deluxe: हीरो एचएफ डीलक्स अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइकों की लिस्ट में आती है जिसे हल्के वजन, कम कीमत और ज्यादा माइलेज के लिए पंसद किया जाता है।

बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूब वाले टायर को जोड़ा गया है।

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये हीरो एचएफ डीलक्स बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

हीरो एचएफ डीलक्स की शुरुआती कीमत 56,070 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट मे जाने पर 64,520 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।

Honda CD 110 Dream: होंडा सीडी 110 ड्रीम बाइक अपनी कंपनी की पॉपुलर बाइक है जिसे इसके स्टाइलिश डिजाइन और मजबूत बॉडी के लिए पसंद किया जाता है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 55 हजार के छोटे बजट में आती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 96 kmpl तक की बड़ी माइलेज)

बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.79 पीएस की पावर और 9.30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

बाइक की माइलेज को लेकर होंडा का दावा है कि ये होंडा सीडी 110 ड्रीम बाइक 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

होंडा सीडी 110 ड्रीम की शुरुआती कीमत 66,033 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 69,251 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।