माइलेज और बजट ये दो फीचर हैं जिसे बाइक खरीदते वक्त ज्यादातर लोग ध्यान में रखते हैं और लोगों की इस पसंद को देखते हुए आज बजाज से लेकर हीरो और होंडा लेकर टीवीएस तक ने कम बजट में लंबी माइलेज वाली बाइक मार्केट में उतार दी है।

अगर आप भी कम से कम कीमत के अंदर एक लंबी माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं इस 100 सीसी सेगमेंट की दो पॉपुलर बाइकों की पूरी डिटेल।

इस कंपेयर में आज हमारे पास है हीरो एचएफ डीलक्स और बजाज सीटी 100 जिसमें हम बता रहे हैं इन दोनों की कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल ताकि आप सही विकल्प चुन सकें।

Hero HF Deluxe: हीरो एचएफ डीलक्स बाइक हल्के वजन वाली माइलेज बाइक है जिसके चार वेरिएंट कंपनी ने मार्केट में उतारे हैं।

बाइक में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित है और 8 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में कंपनी ने ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाया है। माइलेज को लेकर हीरो मोटोकॉर्प का दावा है ये एचएफ डीलक्स बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI प्रमाणित है।

हीरो एचएफ डीलक्स बाइक की शुरुआती कीमत 54,650 रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 63,600 रुपये हो जाती है।

(ये भी पढ़ेंHonda CB Shine यहां मिलेगी 15 से 39 हजार के बजट में, कंपनी देगी वारंटी और मनी बैक गारंटी प्लान)

Bajaj CT 100: बजाज सीटी 100 बाइक अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक की लिस्ट में आती है जिसका सिर्फ एक वेरिएंट कंपनी ने लॉन्च किया है।

(ये भी पढ़ेंJanuary Best Selling Bikes: स्टाइल के साथ लंबी माइलेज भी देती हैं जनवरी 2022 की बेस्ट सेलिंग टॉप 3 बाइक, पढ़ें रिपोर्ट)

इस बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 102 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है यह इंजन 7.9 पीएस की अधिकतम पावर और 8.34 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है जिसके सात अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

माइलेज को लेकर बजाज ऑटो का दावा है कि ये बाइक 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। बजाज सीटी 100 बाइक की शुरुआती कीमत 53,696 रुपये (एक्स शोरूम) है जो ओन रोड होने पर 64,867 रुपये हो जाती है।