टू व्हीलर के बाइक सेगमेंट में 125 सीसी बाइकों की लंबी रेंज मौजूद है जिसमें आपको कम्यूटर और एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक आसानी से मिल जाती हैं और ये बाइक लंबी माइलेज के साथ आकर्षक डिजाइन वाली भी होती हैं।

अगर आप भी इस सेगमेंट की एक ज्यादा माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं लेकिन अभी तक कोई भी बाइक पसंद नहीं कर पाए हैं तो यहां जानें इस सेगमेंट की दो पॉपुलर बाइकों की पूरी डिटेल।

इस बाइक कंपेयर के लिए आज हमारे पास है हीरो ग्लैमर एक्सटेक और होंडा शाइन, जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

Hero Glamour Xtec: हीरो ग्लैमर एक्सटेक अपनी कंपनी की पॉपुलर बाइक है जिसके दो वेरिएंट कंपनी अब तक मार्केट में उतार चुकी है। बाइक को माइलेज और स्टाइल के लिए पसंद किया जाता है।

बाइक 124.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 10.7 पेस की अधिकतम पावर और 10.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

माइलेज को लेकर हीरो मोटोकॉर्प दावा करती है कि ये हीरो ग्लैमर एक्सटेक बाइक 69.49 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। हीरो ग्लैमर एक्सटेक को कंपनी ने 82,920 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 87,520 रुपये हो जाती है।

Honda Shine: होंडा शाइन अपनी कंपनी की पॉपुलर बाइकों में से एक है जिसे दमदार बॉडी और इंजन के लिए पसंद किया जाता है। बाइक के दो वेरिएंट कंपनी ने मार्केट में उतारे हैं।

बाइक में 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 10.74 पीएस की पावर और 11 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये होंडा शाइन 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। होंडा शाइन की शुरुआती कीमत 76,314 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 80,314 रुपये हो जाती है।