Hero eMaestro Electric Scooter: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। अब तक इस सेग्मेंट में देश की कुछ स्टार्ट-अप कंपनियां ही रूचि ले रही थीं, लेकिन हाल ही में Bajaj Auto ने घरेलू बाजार में अपनी नई Chetak Electric को पेश कर इस रेस को और भी रोमांचकारी बना दिया है। अब दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp भी इस सेग्मेंट अपनी पहले वाहन के तौर पर eMaestro Electric स्कूटर को पेश करने की तैयारी कर रही है।

कार एंड बाइक में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपनी इस नई इलेक्ट्रिक eMaestro पर काम करना शुरू भी कर चुकी है। हालांकि इस बात के कयास लंबे समय से लगाए जा रहे थें, और इसके पहले भी हमने अपने कुछ रिपोर्टो में इस बात का जिक्र किया था। हालांकि अभी इस स्कूटर के नाम के बारे में सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी द्वारा तैयार किया जा रहा ये स्कूटर Maestro के प्लेटफॉर्म पर ही बेस्ड है।

खबर है कि, इस स्कूटर में कंपनी दमदार lithium-ion बैटरी का प्रयोग कर रही है, इसके अलावा इस स्कूटर में क्लाउउ कनेक्टिविटी फीचर को भी शामिल किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इस स्कूटर से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी eMaestro Electric स्कूटर में बेहतर फीचर्स के साथ ही इसे किफायती रखने की भी पूरी कोशिश करेगी।

इस स्कूटर को कंपनी ने रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर द्वारा तैयार किया जा रहा है, जो कि जयपुर में स्थित है। अभी इस स्कूटर के ड्राइविंग रेंज, फीचर्स और चार्जिंग संबंधी तमाम जानकारियों से पर्दा उठना बाकी है। लेकिन बाजार में मौजूदा मॉडलों की बात करें तो ये स्कूटर लांच होने के बाद सीधे तौर पर Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक को टक्कर देगी। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक सिंगल चार्ज में 95 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये तय की है।