Hero Electric Discount: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ अब ग्राहक रुख कर रहे हैं, जिसके चलते कई वाहन कंपनियां लॉकडाउन के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर पर छूट मुहैया करा रही हैं। फिलहाल अगर आप एक हीरो का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो बता दें, Hero Electric अपनी स्कूटर रेंज पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। हालांकि इस खास ऑफर का लाभ उठाने का आज अंतिम दिन है, क्योंकि हीरो इलेक्ट्रिक पर डिस्काउंट 31 मई तक के लिए लागू होता है।

क्या है ऑफर: कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक हीरो के ​किसी भी दोपहिया वाहन को आप महज 2999 रुपये में बुक कर सकते हैं। जिस पर 4 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक यह डिस्काउंट कंपनी की (Flash e2 मॉडल) पर लागू नहीं होता है। वहीं कंपनी Glyde और e-Cycle के ग्राहकों को 3,000 रुपये की नकद छूट भी प्रदान कर रही है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह डिस्काउंट ऑनलाइन बुक करने वाले ग्राहकों को दिया जा रहा है। यानी अगर आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से बुकिंग करते हैं, तो आपको ये डिस्काउंट की सुविधाएं दी जाएंगी।

बता दें, हीरो इलेक्ट्रिक के पोर्टफोलियो में Flash, Nyx, Optima, Photon, Flash, Dash और ER Extended Range रेंज शामिल हैं। वहीं कंपनी ने भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखते हुए 2020 ऑटो एक्सपो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल AE-47 को भी पेश किया है। जिसे लेकर कंपनी का दावा था कि इस बाइक की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

कंपनी भारत में जल्द इस बाइक को जल्द ही बिक्री के लिए लांच करेगी। जिसकी कीमत 1.25 लाख रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है। भारतीय बाजार में लांच होने के बाद ये बाइक सीधे तौर पर Revolt RV400 को टक्कर देगी, जिसे बीते साल बाजार में लांच किया गया था।