भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की अच्छी खासी बिक्री हो रही है और बात इलेक्ट्रिक स्कूटर की हो तो इस सेगमेंट में Heroelectric का जलवा है बना हुआ है। भारत में इस वर्ष करीब दस लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री होने की उम्मीद है जो पिछले 15 साल में बिके इस कैटेगरी के टोटल व्हीकल के बराबर है। सोसाइटी ऑफ मैन्यूफैक्चर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एसएमईवी) ने इसकी जानकारी दी है।

एसएमईवी ने एक बयान में कहा कि देश में 2021 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीकल की बिक्री 2 गुना बढ़कर 2,33,971 व्हीकल हो गई। अगर आप भी जल्द ही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां हम आपको Hero Electric Photon hx की डिटेल्स शेयर कर रहे हैं। इस स्कूटर को ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीदा जा सकता है।

Hero Electric Photon hx की कीमत – हीरो इलेक्ट्रिक ने 50 हजार रुपये से लेकर 75 हजार रुपये की रेंज में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च किए है। जिसमें से Hero Electric Photon hx स्कूटर की कीमत 74,240 रुपये है। bikedekho वेबसाइट के अनुसार इस स्कूटर को आप ईएमआई के ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। अगर आप 5 हजार रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं तो 2,488 रुपये की हर महीने ईएमआई देनी होगी जो 36 महीने तक चलेगी।

Hero Electric Photon hx की रेंज – हीरो इलेक्ट्रिक का ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 108 किमी की रेंज देता है और इसे फुल चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। वहीं Hero Electric Photon hx इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटा है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 72V / 26Ah का लीथियम ऑयन बैटरी पैक दिया है।

यह भी पढ़ें: Ather Vs Chetak Vs iQube में से कौन सा इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स आपके लिए बेहतर और किसने की जनवरी में अधिक कमाई?

Hero Electric Photon hx के फीचर्स – हीरो इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में DRLs हैडलैम्प, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिए हैं। इसके साथ ही Hero Electric Photon hx इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 1200 W की मोटर दी है।