Helmet Buying Tips: बाइक ड्राइविंग के लिए हेल्मेट का प्रयोग सबसे जरूरी होता है। ज्यादातर लोग ऐसा मानते हैं कि केवल बाइक ड्राइविंग करने वाले के लिए ही हेल्मेट जरूरी होता है लेकिन ऐसा कत्तई नहीं है। बाइक पर सवार दूसरे यात्री का भी हेल्मेट पहना उतना ही जरूरी है जितना की चालक का। हेल्मेट खरीदने के दौरान कई लोग गलतियां करते हैं, या फिर लोकल क्वॉलिटी का हेल्मेट खरीदते हैं। ऐसे लोगों की नजरों में हेल्मेट का प्रयोग केवल पुलिस के चालान से बचना मात्र है। लेकिन आपको याद दिला दें कि हेल्मेट चालान से ही नहीं बल्कि आपको मौत से भी बचाता है।
इम समय बाजार में कई अलग अलग क्वालिटी के हेल्मेट मौजूद हैं जिनका अलग डिजाइन और कीमत है। आज हम आपको अपने इस लेख में बतायेंगे कि आप किस तरह से एक बेहतर हेल्मेट का चुनाव कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए कुछ प्रमुख बिंदुओं पर गौर करने मात्र की जरूरत है।
1. सही डिजाइन का चुनाव: जैसा कि हमने आपको बताया कि बाजार में अलग अलग डिजाइन के हेल्मेट उपलब्ध हैं। आपको सबसे पहले अपने डिजाइन और स्टाइल का चुनाव करना होगा। मसलन, फुल फेस, हाफ फेस या फिर नए ट्रेंड का कोई हेल्मेट। कोशिश करें कि आप फुल फेस हेल्मेट का चुनाव करें, इससे न केवल आपका सिर सुरक्षित रहता है बल्कि फेस भी पूरी तरह से कॅवर रहता है। इसके अलावा डिटैचेबल और फोल्डिंग हेल्मेट भी बाजार में उपलब्ध हैं जिन्हें आप अपनी जरूरत के अनुसार फुल फेस और हॉफ फेस में बदल सकते हैं।
2. फिटिंग की चेकिंग: हेल्मेट खरीदते समय उसकी फीटिंग का पूरा ख्याल रखें। केवल डिजाइन और रंगों के ही चक्कर में पड़कर हेल्मेट न चुने। इस दौराप आप हेल्मेट को पहनकर उसे हिला डुला पूरी तरह से तस्दीक कर लें कि आपको इसे पहनने के बाद कोई परेशानी तो नहीं हो रही है। सही साइज और फीटिंग बहुत जरूरी होता है।
3. विजन क्लीयरिटी: हेल्मेट के बॉडी पार्ट के बाद सबसे मुख्य हिस्सा होता है उसमें प्रयोग किया गया ग्लॉस। यदि हेल्मेट का ग्लॉस आपको पूरी तरह से क्लीयर विजन यानि की दृष्टता नहीं प्रदान करता है तो ये आपके लिए बेकार है। हेल्मेट पहन कर देखें कि आपको सब कुछ क्लीयर दिखाई दे रहा है या नहीं।
4. सुरक्षा मानकों पर गौर: बाजार में चालू किस्म से लेकर उच्च गुणवत्ता वाले हर तरह के हेल्मेट उपलब्ध हैं। जिनकी कीमत 300 रुपये से लेकर 3,000 रुपये या फिर उससे भी ज्यादा है। लेकिन आप अपने बजट के अनुसार हेल्मेट की गुणवत्ता का ध्यान रखें। इस बात की जांच जरूर करें कि आप जो हेल्मेट चुन रहे हैं वो आईएसआई मार्का हो। इसके अलावा बॉडी क्वालिटी और ग्लॉस की गुणवत्ता की भी जांच करें।
5. हेल्मेट का लॉक: समान्य तौर पर देखा जाता है कि पुराने हेल्मेट का लॉक खराब हो जाता है। इसलिए आपको इस बात की तस्दीक हेल्मेट खरीदते समय ही करनी होगी। इस बात पर गौर करें कि हेल्मेट पहनने के बाद आसानी से उसका लॉक खुलता और बंद होता है या नहीं। क्योंकि कई बार हेल्मेट का लॉक ठीक ढंग खुलने और बंद न होने पर लोगों को परेशानी और उलझन दोनों होती है। इसलिए लॉक को पूरी तरह से चेक करें।
6. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी: आज के इस आधुनिक युग में ऐसे हेल्मेट भी बाजार में उपलब्ध हैं जिनमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की भी सुविधा दी जा रही है। जिससे हेल्मेट पहनने वाला व्यक्ति हेल्मेट को अपने मोबाइल इत्यादि से आसानी से कनेक्ट कर सकता है। जिससे कि वो ड्राइविंग के दौरान भी आसानी से बात कर सके। ऐसे हेल्मेट का चयन करते समय ध्यान रखें कि आपके हेल्मेट में दिया गया स्पीकर और माइक वाटर प्रूफ हो इसके अलावा हेल्मेट पहनने के बाद आपको बाहर की आवाज भी ठीक ढंग से सुनाई दे। ताकि आप सड़क पर होने वाली गतिविधियों को भी आसानी से समझ सकें।
7. वेंटिलेशन: हेल्मेट में वेंटिलेशन का बेहतर होना सबसे जरूरी होता है। नए हेल्मेट लेते समय इस बात की जांच करें इसमें वेंटिलेशन यानि की हवा का आवागमन कैसा है। लोकल क्वालिटी के हेल्मेट में ये खास तौर पर समस्या होती है। जिसके कारण चालक को हेल्मेट पहनने के बाद पसीना और उलझन होती है।