Harley Davidson Cheapest Street Bike: अमेरिका की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Harley Davidson दुनिया भर में अपने परफॉर्मेंस बाइक्स के लिए मशहूर है। उंची कीमत और हैवी इंजन के चलते ज्यादातर लोग हार्ले की बाइक्स की सवारी का लुत्फ नहीं उठा पाते हैं। लेकिन अब कंपनी छोटे इंजन के साथ कम कीमत की स्ट्रीट बाइक ला रहा है। भारतीय बाजार में लांच होने के बाद ये बाइक सीधे तौर पर Royal Enfield को टक्कर देगी। इस बाइक से जुड़ी कुछ डिटेल सामने आई हैं, तो आइये जानते हैं इस स्ट्रीट बाइक के बारे में —

Harley-Davidson सबसे पहले अपनी इस स्ट्रीट बाइक को चीन के मार्केट में लांच करेगा। इसके बाद इसे भारतीय बाजार में भी लांच किया जाएगा। हालांकि इसके प्रोडक्शन वर्जन की अभी तस्वीरें सामने नहीं आई हैं लेकिन कुछ दिनों पहले कंपनी ने इसका एक स्केच जारी किया था और इसे भारतीय बाजार में भी लांच करने की घोषणा की थी।

जानकारी के मुताबिक इस बाइक को हार्ले डेविडसन और चीनी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Qianjiang मिलकर तैयार कर रही हैं। कंपनी इसमें 338cc की क्षमता का पैरलल ट्विन इंजन प्रयोग कर रही है, जो कि Benelli 302S से प्रेरित है। इसके अलावा इस बाइक में इस्तेमाल किया गया ट्रेलिस फ्रेम, मोटर, स्विंगआर्म, सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम भी इसी बाइक के जैसा होगा।

चीन और भारत दोनों तेजी से उभरते हुए बाजार हैं। लेकिन यहां पर कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की बिक्री सबसे ज्यादा है। यही कारण है कि यहां के बाजार के लिए Harley-Davidson कम कीमत की बाइक ला रहा है। ऐसी उम्मीद है कि इस बाइक को चीन में 2020 के अंत तक लांच किया जाएगा।

बता दें कि, इस समय भारतीय बाजार में Harley-Davidson की सबसे सस्ती बाइक के तौर पर  Street 750 उपलब्ध है। जिसकी कीमत 5.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। हालांकि लांच से पहले कंपनी की इस सस्ती बाइक की कीमत के बारे में कुछ कहना मुश्किल है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसकी कीमत 3 से 3.5 लाख रुपये के बीच तय कर सकती है।