अमेरिकी बाइक निर्माता कंपनी Harley-Davidson भारतीय बाजार के लिए एक नई छोटी क्षमता वाली मोटरसाइकिल को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी की यह नई एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल 338cc इंजन के साथ जून 2020 तक लॉन्च हो सकती है।

यूके की वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक लीक हुई प्रेजेंटेशन इमेज के अनुसार इस बाइक को Harley-Davidson और चीनी कंपनी Qiangjiang दोनों के सहयोग से तैयार किया जाएगा। बता दें,चीनी कंपनी Qiangjiang बेनेली की पेरेंट कंपनी भी है। यानी इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हार्ले-डेविडसन की आगामी 338cc की मोटरसाइकिल में पॉवरट्रेन, चेसिस और फीचर्स इटैलियन ब्रांड Benelli के साझा किए जा सकते हैं।

नई हार्ले-डेविडसन 338cc मोटरसाइकिल को चीन में बनाया जाएगा और भारत सहित दुनिया भर के विभिन्न देशों में निर्यात किया जाएगा। हार्ले-डेविडसन की यह नई एंट्री लेवल मोटरसाइकिल में बेनेली302S में मिलने वाले इंजन का प्रयोग किया जा सकता है। वर्तमान में बेनेली 302S में 300cc पैरेलल-ट्विन इंजन का प्रयोग किया जाता है, जो 37.5bhp की पावर और 25.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। हालांकि अभी इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

वहीं अभी तक हार्ले की तरफ से आगामी बाइक के नाम की भी घोषणा नहीं की गई है,वर्तमान मॉडल की बात करें तो Street 750 कंपनी का इस समय एंट्री लेवल प्रोडक्ट है। जिसे शुरुआती कीमत 5.35 लाख रुपये एक्स-शोरूम (दिल्ली) के साथ पेश किया जाता है।  Street 750 में 749सीसी का वी-ट्विन इंजन मिलता है, जिसमें 57Nm के पीक टॉर्क के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन यूनिट का विकल्प मिलता है।

इस बाइक की कीमत के बारे में कुछ कहना मुश्किल है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसकी कीमत 3 से 3.5 लाख रुपये के बीच तय कर सकती है। वहीं हार्ले की एंट्री लेवल की मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च होने के बाद रॉयल एनफील्ड 350, जवा मोटरसाइकल और बेनेली इंपीरियल 400 को टक्कर देगी।