Harley Davidson new Cheapest Bike: दुनिया भर में अपने परफॉर्मेंस बाइक्स के लिए मशहूर अमेरिका की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Harley Davidson भारतीय बाजार में एक नए सेग्मेंट की शुरुआत करने जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी 250 से 500 सीसी की क्षमता की बाइक्स को लांच करने की योजना बना रही है, जो कि सीधे तौर पर Royal Enfield को टक्कर देंगे।
Harley Davidson आगामी 2027 तक दुनिया भर में 100 से ज्यादा नए मॉडलों को लांच करने वाला है। ये नया 250 से 500 सेग्मेंट भी कंपनी की इसी योजना का हिस्सा है। इस समय मिडल वेट सेग्मेंट में छोटे इंजन वाली बाइक्स की डिमांड सबसे ज्यादा है। इस सेग्मेंट में हार्ले डेविडसन कम सीसी की इंजन क्षमता वाली सस्ती बाइक्स को एशियन मार्केट में पेश करने की सोच रहा है।
आपको बता दें कि, Street 500 हार्ले डेविडसन की सबसे सस्ती बाइक है, हालांकि ये बाइक भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। लेकिन इस बाइक का निर्माण कंपनी हरियाणा के बावल स्थिम प्लांट में ही करती है, और इस बाइक्स को दूसरे देशों में निर्यात किया जाता है।
हार्ले-डेविडसन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मैट लेवाटिच ने अपने एक बयान में कहा है कि कंपनी अपनी छोटी क्षमता वाली मोटरसाइकिल को लॉन्च करने से सिर्फ एक साल दूर है। हार्ले-डेविडसन को उम्मीद है कि इसका सबसे किफायती मॉडल एशिया में लाखों नए ग्राहकों तक जल्दी ही पहुचेगा।
हार्ले-डेविडसन का ये नया 250 सीसी इंजन पॉवर के मामले में भी काफी बेहतर होगा। इस इंजन को किफायती रखने के लिए कंपनी सिंगल सिलिंडर यूनिट का प्रयोग करेगी और ये इंजन बाइक को 30hp की पावर दे सकता है। हालांकि लांच से पहले इन बाइक्स की कीमत के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इनकी कीमत 2.5 लाख रुपये से लेकर 3 लाख रुपये के बीच रख सकती है। अब Royal Enfield को घरेलु बाजार में एक और कड़ा प्रतिद्वंदी मिलने वाला है।