Harley Davidson Bikes Discount Offer: दुनिया में जब भी परफॉर्मेंस बाइक्स का जिक्र होता है तब Harley Davidson का नाम आना लाजमी है। तकरीबन हर युवा का सपना होता है कि वो हार्ले की दमदार सवारी करे, लेकिन उंची कीमत और टाइट बजट के चलते ज्यादातर लोग अपने इस ख्वाब को पूरा नहीं कर पाते हैं। यदि आप भी Harley Davidson की बाइक्स खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका है, क्योंकि इस समय कंपनी अपने बाइक्स पर पूरे 4 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। तो आइये जानते हैं क्या है ऑफर –
1. Harley Davidson Roadster: हार्ले डेविडसन की मशहूर रोडस्टर बाइक की खरीद पर आप पूरे 2.8 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस बाइक में कंपनी ने 1202cc की क्षमता का इवोल्यूशन V-twin इंजन का प्रयेाग किया है। जो कि 98 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पोक एलॉय व्हील दिए गए हैं, इसके अलावा 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाइक की भारतीय बाजार में कीमत 11.08 लाख रुपये है।
2. Harley Davidson Forty Eight: हार्ले की एक और शानदार बाइक फोर्टी टू की खरीद पर आप पूरे 1.5 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस बाइक में भी कंपनी ने 1202cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। यह एक क्रूजर मोटरसाइकिल है, जो कि लांग ट्रिप के लिए सबसे बेहतर विकल्प है। ये बाइक 60BHP की पावर और 96NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। ये बाइक कुल 6 रंगों में उपलब्ध है, इसकी कीमत 10.68 लाख रुपये है।
3. Harley Davidson Iron 883: हार्ले डेविडसन की ऑयरन बाइक की खरीद पर आप पूरे 1 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस बाइक में कंपनी ने 883cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, जो कि 50 bhp की पावर और 70 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। ये बाइक भी कुल 6 रंगों के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसकी कीमत 9.33 लाख रुपये तय की गई है। ये डार्क कस्टम फैमिली की एंट्री लेवल बाइक है।
4. Harley Davidson Heritage: कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट अपनी हेरिटेज बाइक पर दे रही है, इस बाइक की खरीद पर आप पूरे 4 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस बाइक में कंपनी ने 1690cc की क्षमता का एयर कूल्ड V-twin इंजन का प्रयेाग किया है। जो कि 124Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। ये बाइक 7 रंगों के साथ बाजार में उपलब्ध है और इसकी कीमत 18.66 लाख रुपये है।
नोट: यहां पर बाइक्स के डिस्काउंट के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो देश के अलग अलग लोकेशन और डिलरशिप पर भिन्न हो सकते हैं। ये सभी डिस्काउंट केवल BS4 मॉडलों पर ही दिए जा रहे हैं। छूट के बारे में पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डिलरिशप से संपर्क जरूर करें।