Hardik Pandya’s Lamborghini Huracan: भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बीते दिनों Jeep की शानदार एसयूवी Grand Cherokee खरीदी थी। अब भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने करोड़ो रुपये की लग्जरी स्पोर्ट कार Lamborghini Huracan खरीदी है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 3 करोड़ रुपये है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें हार्दिक अपने भाई क्रुणाल पांड्या के साथ अपनी इस लैम्बोर्गिनी स्पोर्ट कार ड्राइव करते हुए दिखे हैं। हार्दिक नारंगी रंग की इस कार को ड्राइव करते हुए अपने घर पहुंचते हैं और उनके साथ वाली सीट पर उनके भाई क्रुणाल पांड्या बैठे हुए है।

हार्दिक पांड्या को लग्जरी कारों का खूब शौक है। कुछ महीनों पहले ही उन्होनें Mercedes-AMG G63 एसयूवी भी खरीदी थी। जिसकी कीमत 2.19 करोड़ रुपये है। हालांकि हार्दिक ने अपनी इस कार का कोई वीडियो या तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा नहीं की है। ये वीडियो उनके एक फैन ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।

बता दें कि, Lamborghini Huracan में कंपनी ने 5.2 लीटर की क्षमता का V10 इंजन प्रयोग किया है। जो कि 571hp की पावर और 560Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार के इंजन की ताकत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ये कार महज 2.9 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ती है। इसमें 7 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।

भारतीय बाजार में Lamborghini Huracan की शुरुआती कीमत बेस वैरिएंट की 3.24 करोड़ रुपये है वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 4.07 करोड़ रुपये है। ये सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई हैं। हालांकि अभी इस बात की पुष्टी नहीं हो सकी है कि हार्दिक ने कौन सा वैरिएंट खरीदा है।