भारत के ऑटो सेक्टर में इन दिनों कार के जिस फीचर की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है वो है कार के सेफ्टी फीचर्स और उस कार को मिली ग्लोबल एनसीएपी की क्रैश टेस्ट रेटिंग। जो कार का एक मुख्य फीचर है जो यात्रियों की सुरक्षा के लिए बहुत महत्पूर्ण होता है।

जिसमें आज हम बात कर रहे हैं भारत में अपनी चार कारों के साथ अपनी पैठ बनाने की कोशिश करती फ्रांसीसी वाहन निर्माता कंपनी रेनॉल्ट के बारे में जिसकी ट्राइबर कार आज काफी चर्चा में है।

रेनॉल्ट की ये ट्राइबर कार कंपनी की सबसे सस्ती 7 सीटर का है लेकिन इसके चर्चा में आने का कारण इसकी कीमत नहीं बल्कि इसको मिली ग्लोबल एनसीएपी की क्रैश टेस्ट रेटिंग है। जिसके चलते भारत में ग्राहकों का भरोसा इस कार पर बढ़ेगा।

Global NCAP द्वारा किए गए क्रैश टेस्ट में रेनॉल्ट ट्राइबर को 4 स्टार रेटिंग दी गई है जिसको यात्रियों की सुरक्षा की नजर से अच्छा माना जाता है। इस कार को क्रैश टेस्ट में दो तरह की रेटिंग मिली है जिसमें एडल्ट प्रोटेक्शन और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन शामिल हैं।

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट के दौरान ये पाया गया है कि दुर्घटना होने की स्थिति में इस कार में सवार वयस्क लोगों के सिर, गर्दन और छाती की सुरक्षा ठीक प्रकार से हो सकी है। इसके अलावा पैरों और घुटनों की सुरक्षा को भी सही पाया गया है। जिसके बाद इस कार को 5 में से 4 स्टार रेटिंग दी गई है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में इस कार को 4 स्टार रेटिंग मिलने के बाद माना जा रहा है कि भारत में इस कार की सेल में अच्छा इजाफा देखने को मिल सकता है।

रेनॉल्ट ट्राइबर को कंपनी ने एक पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है। ये इंजन 999 सीसी का है जो 96 पीएस की पावर और 71 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। कार में का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।

इस कार के सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, सभी सीटों पर एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमाइंर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार की माइलेज की बात करें तो ये कार एक लीटर पेट्रोल पर 18.2 किलोमीटर की माइलेज देती है। रेनॉल्ट ट्राइबर की शुरुआती कीमत 5.30 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 7.82 लाख रुपये हो जाती है।