दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने से भारत में Seltos एंट्री की थी। लॉन्च के बाद से ही लगातार यह कार लोगों को खूब पसंद आ रही है। हालांकि कंपनी ने इस साल मोटर शो में अपनी लग्जरी एमपीवी कार्निवल को भी लॉन्च कर दिया है। फिलहाल क्रिकेटर सुनकर आप सोच रहे होंगे कि किसने इस कार को खरीदा है। बता दें, इस कार को विराट कोहली या महेंद्र सिंह धोनी ने नहीं बल्कि पुराने क्रिकेटर अजय जडेजा ने अपने गैराज में शामिल किया है। अजय जडेजा ने हाल ही में किआ कार्निवल एमपीवी की डिलीवरी ली है।

जानकारी के लिए बता दें, अजय जडेजा 1992 से 2000 तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे। हालांकि उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाये गए थे। लेकिन 2003 में सभी आरोपों से उनका नाम साफ़ हो गया था। लेकिन उनका करियर तक तक खत्म हो गया था। जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया लेकिन एक अभिनेता के रूप में उनका रूख नहीं जम पाया। फिलहाल कार पर लौटे तो जडेजा ने किआ कार्निवल का टॉप-लिमोसिन वैरिएंट खरीदा है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 33.95 लाख रुपये है। यह कार 2020 ऑटो एक्सपो से ब्रिकी के लिए मौजूद है।

किआ कार्निवल 7-सीटर, 8-सीटर और 9-सीटर के रूप में मार्केट में उपलब्ध है। इसे तीन वैरिएंट Premium, Prestige और Limousine में लॉन्च किया गया है। वहीं कार्निवल भारत में ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और स्टील सिल्वर पेंट कलर स्कीम के साथ आती है। जिसमें सिंगल इंजन विकल्प 2.2 लीटर की क्षमता वाले VGT डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो कि BS6 मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। ये इंजन 200 PS की पावर और 440 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 8 स्पीड स्पोर्टमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है।

टॉप-स्पेक लिमोसिन वेरिएंट के फीचर्स की बात करें तो इसमें लेग सपोर्टर्स के साथ वीआईपी सीटें, रियर-सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन, डुअल सनरूफ, 18-इंच के अलॉय व्हील, पावर रियर डोर और ट्राइ-जोन क्लाइमेट कंट्रोल आदि शामिल हैं। वहीं भारतीय बाजार में यह एमपीवी सीधे तौर पर Toyota Innova Crysta को टक्कर देती है।