Ford Bronco Sport SUV: भारत में लगातार एसयूवी की मांग बढ़ती जा रही है, और इसी क्रम में Ford की एक रेट्रो स्टाइल एसयूवी की इन दिनों इंटरनेट पर तस्वीर वायरल हो रही है। खबर है कि कंपनी इस एसयूवी को अप्रैल 2020 में पेश करने जा रही है। इस एसयूवी का नाम Bronco Sport है, जो कंपनी की दो नई एसयूवी में छोटी है। यानी कंपनी एक ओर एसयूवी को पेश करेगी, जो साइज में Bronco Sport से बड़ी होगी।
बता दें, Bronco Sport कंपनी की एक प्रसिद्व ऑफ-रोड एसयूवी रही है,जो 1966 से 1996 तक बिक्री पर थी। कंपनी ने इस नई एसयूवी के साथ Bronco नाम को 22 साल बाद दोबारा से पुनर्जीवित किया है। हालांकि पहले वाली ब्रोंको रेंज Ford F-150 के बड़े प्लेटफॉर्म पर बेस्ड थी। वहीं वर्तमान में ब्रोंको लाइन-अप में यह कंपनी की छोटी एसयूवी हैं। ब्रोंको Ford Ranger और Everest SUVs (जो भारत में Endeavour के नाम से जानी जाती है) के प्लेटफॉर्म को साझा करेगी।
फोर्ड ब्रोंको स्पोर्ट को ब्लैक-आउट बिट्स के साथ एक फ्रेश स्टाइल बॉडी दी गई है। इसके फ्रंट में एक बड़ा ब्लैक ग्रिल है जिसमें चारो तरफ चौड़े हेडलैम्प्स के साथ बड़ी ब्रोंको की बैजिंग दी गई है। हेडलैम्प्स में राउंड एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप और हॉरिजॉन्टल एलईडी टर्न सिग्नल्स मिलते हैं जो ग्रिल के साथ मर्ज किए गए हैं। Bronco Sport एक ड्यूल टोन लुक देता है, जिसमें नीचे की तरफ ब्लैक क्लैडिंग टॉप हाफ को कंट्रास्ट ब्लैक पेंट किया गया है। तस्वीरों में देखे गए मॉडल में गनमैटल फिनिश में चंकी अलॉय व्हील्स और रूफ रेल्स पर फॉक्स ब्रश एल्युमिनियम फिनिश दी गई है। बता दें, यही स्टाइलिंग एलिमेंट 5 डोर वाली Bronco एसयूवी पर भी देखने को मिलेंगे।
Bronco Sport के इंटीरियर को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह कार ग्लोबली जीप कम्पास और टोयोटा आरएवी 4 को टक्कर देती है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एसयूवी एस्केप से इंजन साझा करेगा जिसमें 150hp की पावर के साथ 1.5-लीटर और 250hp की पावर से लैस 2.0-लीटर वाला वर्जन भी शामिल है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फोर्ड ब्रोंको रेट्रो-एसयूवी के बारे में अन्य जानकारी भी सामने आएंगी। हालांकि इस एसयूवी को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इसकी कोई खबर नहीं है।