Ford Mustang Mach-E SUV: अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Ford ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठाया है। कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Mustang Mach-E की तस्वीरें जारी की हैं। लांच होने के बाद ये दुनिया की मशहूर इलेक्ट्रिक कार Tesla को टक्कर देगी। कंपनी ने इस एसयूवी से जुड़ी तकनीकी जानकारियों को भी साझा किया है।
Mustang Mach-E दो अलग मॉडल के साथ बाजार में लाया जायेगा, एक मॉडल जो 75.7kWh बैटरी के साथ आएगा। यह सिंगल चार्ज में 480 किमी तक का सफर करेगी। वहीं दूसरे मॉडल में कंपनी ने 98.8kWh की क्षमता का बैटरी पैक प्रयोग किया है। इस कार में कंपन ने जो मोटर प्रयोग किया है वो 459PS की पावर और 830Nm का अधिकतम टॉर्क जेनेरेट करता है।
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की न केवल ड्राइविंग रेंज शानदार होगी बल्कि स्पीड के मामले में भी ये काफी बेहतर होगी। कंपनी का दावा है कि नई Mustang Mach-E इलेक्ट्रिक एसयूवी महज 3 सेकण्ड्स में 0-100 किमी प्रतिघंटे की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम होगी। इस कार के साथ कंपनी 150kW की क्षमता का चार्जर भी देगी, जो महज 38 मिनट्स में में ही इस एसयूवी को 10% से 80% तक चार्ज कर देगा।
इसके अलावा इस एसयूवी के साथ कंपनी चार्जिंग स्टेशन का FordPass भी उपलब्ध कराएगी, जिसका प्रयोग कर ग्राहक अपनी एसयूवी को फोर्ड के किसी भी अधिकृत चार्जिंग स्टेशन पर अपनी गाड़़ी चार्ज करवा सकेंगे। इस एसयूवी में 5 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। एसयूवी के भीतर 15.5 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम भी दिया गया है।
हालांकि लांच से पहले Mach-E इलेक्ट्रिक की कीमत के बारे में कुछ कहना मुश्किल है, लेकिन जानकारों का मानना है कि इसके बेस मॉडल की कीमत 31.5 लाख से शुरू होगी और इसके टॉप GT मॉडल की कीमत 43.3 लाख रुपए तक हो सकती है। कंपनी की योजना है कि इसके GT मॉडल की डिलीवरी अगले वर्ष 2020 के अंत तक शुरू की जाएगी।