Ford India Ecosport: अमेरिका की कार कंपनी Ford के Ecosport की भारत में जबरदस्त डिमांड है। यही वजह है कि देश में इस एसयूवी कार की बिक्री भी अच्छी है।
Ecosport का नया एडिशन लॉन्च: इसी को ध्यान में रखकर Ford ने Ecosport के नए एडिशन को लॉन्च किया है। इसमें ग्राहकों को दो बॉडी स्टाइल का विकल्प दिया गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस नये संस्करण को इकोस्पोर्ट एसई नाम दिया गया है। यह पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें क्रमश: 10.49 लाख रुपये और 10.99 लाख रुपये है।
फोर्ड इंडिया (Ford India) ने कहा कि इस एडिशन में अमेरिका और यूरोप के मॉडल से प्रेरणा ली गयी है। इसमें आसानी से उपयोग में लाने लायक पंचर किट दिया गया है। इसकी मदद से वाहन मालिक बिना टायर को हटाये मरम्मत कर सकेंगे।
फोर्ड इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन, बिक्री और सेवा) विनय रैना ने कहा, ‘‘ग्राहक तेजी से वैश्विक बेंचमार्क का अनुसरण करते हैं और नये इकोस्पोर्ट एसई की तरह ही अनोखी व विशिष्ट चीजों की तलाश करते हैं।’’
सेकेंड हैंड की कीमत: अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो सेकेंड हैंड Ford Ecosport को खरीद सकते हैं। 2013 मॉडल की इस एसयूवी कार की कीमत 4 लाख 85 हजार रुपये रखी गई है। पेट्रोल इंजन की ये कार 43,000 किलोमीटर चल चुकी है। कार के सेलर दिल्ली के करोलबाग में हैं।
सेलर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कार पहले ओनर हैं और इस कार रंग सफेद है। कार के साथ कोई हादसा भी नहीं हुआ है। इस कार को खरीदने के लिए https://www.olx.in की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर जाकर आप डील के बारे में सर्च कर खरीद सकते हैं।