फोर्स मोटर्स की गुरखा एसयूवी का इंतजार कर रहे लोगों को कंपनी एक खुशखबरी दी है। कंपनी इस ऑफ रोड एसयूवी को 27 सितंबर 2021 के दिन भारत में लॉन्च करने वाली है।
लॉन्च होने के बाद इस एसयूवी का सीधा मुकाबला इस सेगमेंट की महिंद्रा थार से होना तय है जिसका इस सेगमेंट में दबदबा बना हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फोर्स गुरखा सिर्फ उबड़ खाबड़ रास्तों पर ही नहीं बल्कि पानी से भरे रास्तों पर भी बिना किसी परेशानी के चल सकती है।
कंपनी ने इस एसयूवी को खासतौर पर एडवेंचर और टूरिज्म के शौकीन लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया है। जिसके साथ कंपनी ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को जोड़ते हुए इसे एक एडवांस ऑफ रोड एसयूवी बना दिया है।
सबसे पहले इस एसयूवी के इंजन की बात की जाए तो कंपनी इसमें 2.6 लीटर क्षमता वाला बीएस 6 स्टैंडर्ड डीजल इंजन देने वाली है। यह इंजन 90 बीएचपी की पावर के साथ 260 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। लेकिन इसके साथ कंपनी फोर व्हील ड्राइव का विकल्प भी देगी। फोर्स गुरखा के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी एकदम नए केबिन के साथ स्टाइलिश डैशबोर्ड और हाइटेक फीचर्स देने वाली है।
जिसमें एक 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है जिसके साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट का फीचर जोड़ा गया है।
(ये भी पढ़ें– Maruti Vitara Brezza या Hyundai Venue, कौन है कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स वाली कॉम्पैक्ट SUV, पढ़ें रिपोर्ट)
इसके अलावा एसयूवी में रिमोट डोर लॉकिंग, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, मैनुअल एसी, रियर सीट पर एसी वेंट, वायरलेस चार्जिंग प्वाइंट, फ्रंट सीटों पर ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ईबीडी जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे।
(ये भी पढ़ें– टॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
इस कार को कंपनी ड्यूल टोन में लॉन्च कर सकती है जिसमें ऑरेंज-ब्लैक, ऑलिव ग्रीन-ब्लैक का कलर कॉम्बिनेशन दिया जा सकता है।
कार की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कंपनी इस फोर्स गुरखा को 10 से 12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतार सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इतने लेटेस्ट फीचर्स के साथ इस कीमत पर इस कार को लॉन्च करने के पीछे महिंद्रा की थार को टक्कर देने का प्लान है। क्योंकि महिंद्रा थार की शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 16 लाख रुपये तक पहुंच जाती है।