Force Gurkha Customized at Auto Expo 2020: देश के 15वें ऑटो एक्सपो में प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Force Motors ने अपने वाहनों के विस्तृत रेंज को पेश किया, जिसमें SUV से लेकर कंपनी के कमर्शियल व्हीकल भी शामिल थें। लेकिन इस मोटर शो में कंपनी की नई Force Gurkha का कस्टमाइज्ड (मॉडिफाई किया हुआ) वर्जन लोगों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी का हंकी लुक खासा मशहूर हो रहा है।
Auto Expo 2020 में पेश की गई ये एसयूवी स्टैंडर्ड Force Gurkha का कस्टमाइज्ड वर्जन है, कंपनी ने इस SUV को बिल्कुल ही नया डिजाइन और लुक दिया है। इस SUV में कंपनी ने डबल हाइड्रोलिक स्प्रिंग कोल सस्पेंशन और 17 इंच का ट्यबलेस टायर प्रयोग किया गया है। ये ऑफरोडिंग टायर हैं जिनका इस्तेमाल दुर्गम रास्तों पर ड्राइविंग के लिए किया जाता है। देखने में ये किसी बड़े ट्रक के टायर जैसे लगते हैं।
साइज में ये एसयूवी काफी बड़ी है, हालांकि इसकी लंबाई और चौड़ाई में कोई बदलाव नहीं किया गया है, बल्कि इसकी उंचाई काफी ज्यादा है। जब आप इस SUV के बगल में खड़े होते हैं तो ऐसा लगता है जैसे आप किसी एनिमेटेड फिल्म के मॉन्सटर SUV के बगल में खड़े हैं। इसके रूफ पर लगेज कैरियर दिया गया है, जहां पर एसयूवी की स्टेपनी को भी जगह दी गई है।
खास ग्रीन कलर इस SUV को और भी ज्यादा ऑफरोडिंग लुक प्रदान करता है। इसके फ्रंट में कंपनी ने डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ राउंड शेप LED हेडलैंप का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें गुल गॉर्ड, व्हील आर्कक क्लैडिंग इत्यादि को शामिल किया गया है। एसयूवी के पिछले हिस्से में दो फ्यूल टैंक दिए गए हैं, जो कि इसके पिछले हिस्से को ऑफरोडिंग लुक देने के साथ ही उपयोगी भी साबित होते हैं।

कंपनी ने नई Force Gurkha कस्टमाइज वर्जन में 2.6 लीटर की क्षमता BS6 इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 90bhp की पावर जेनरेट करता है, हालांकि इसके टॉर्क के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और रिगिड एक्सेल का प्रयोग किया है। जहां तक कीमत की बात है तो इस बारे में भी कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है। Force Gurkha के स्टैंडर्ड वर्जन को भी BS6 इंजन के साथ पेश किया गया है, जिसे जल्द ही बिक्री के लिए लांच किया जाएगा।