नई 2018 Hyundai Santro लॉन्च होने वाली है। भारत में यह गाड़ी 23 अक्टूबर को लॉन्च होगी। यह Maruti Suzuki Celerio और Tata Tiago जैसी गाड़ियों की प्रतिस्पर्धा में मानी जा रही है। 2018 ह्युंडई सैंट्रो एक बजट फैमिली कार है। बीते 9 अक्टूबर को कंपनी ने इस नई जनरेशन की कार के बारे में जानकारी दी थी। नई 2018 ह्युडई डीलर्स के पास पहुंच रही है लेकिन उससे पहले इंटरनेट पर इसका वीडियो आ गया, जिसमें कार को अंदर और बाहर से डिटेल में दिखाया गया है। इसके अलावा भी कार की नई तस्वीरें सामने आई हैं। वीडियो में दिखाई गई यूनिट स्टार डस्ट कलर में है और इसकी हेडलैंप और फ्रंट ग्रिल को पूरी तरह से कवर रखा गया है। पोलर व्हाइट इमेज कार की डिजाइन के बारे में काफी हद तक जानकारी देती है। वीडियो में कार की केबिन भी दिखाई देती है जिसमें एयरक्राफ्ट प्रोपेलर की तरह एसी वेंट दिखाई देता है। यह एक सात इंची इंफोटेनमेंट सिस्टम टच स्क्रीन के साथ लगा है। यह एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले दोनों को सपोर्ट करता है। कार के इंटीरियर का रंग भी इसे आकर्षक बनाता है।
नई सैंट्रो के स्टीयरिंग में ड्राइवर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कंट्रोल दिया गया है। नई 2018 ह्युंडई सैंट्रो कई सेगमेंट की पहली विशेषताएं जैसे कि रियर एसी वेंट, कार पार्किंग सेंसर्स, कैमरे के साथ मिलेगी।
सुरक्षा के लिहाज से सैंट्रो के सभी नए वैरिएंट्स में ईबीडी और ड्राइवर साइड एयरबैग के साथ एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है।
Video Source: Riderboy46
नई ह्युंडई सैंट्रो 9 वैरिएंट्स में आएगी, जिसमें से दो सीएनजी के शामिल हैं। 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 68 bhp का पावर 99 Nm का टॉर्क आउटपुट देता है।
गियरबॉक्स फाइव स्पीड वाला मैनुअल यूनिट है जबकि ह्युडई ने पहली बार AMT को विकल्प के तौर पर दिया है। नई 2018 ह्युंडई सैंट्रो की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है।