Fiat 500 Electric Car: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। आए दिन वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों को यहां के बाजार में पेश कर रही है। इटली की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Fiat ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार का पेश करने की योजना से पर्दा उठाया था। अब ये चर्चा जोर पकड़ रही है कि कंपनी इसके इलेक्ट्रिक अवतार को पेश कर सकती है।

डिजाइन के लिहाज से इस कार में पेट्रोल वर्जन की तुलना में कोई खास अंतर देखने को नहीं मिलेगा। इसमें कंपनी 87 kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर और Li-ion बैटरी का प्रयोग किया गया है। यह कार सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगा। स्पीड के मामले में भी यह कार बेहद खास है, महज 9 सेकेंड में ही यह कार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की स्पीड पकड़ सकती है।

इस कार के साथ 85 kW की क्षमता का फास्ट DC चार्जर भी दिया जा रहा है। इस चार्जर से यह कार महज 35 मिनट के भीतर ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसके अलावा इसमें कंपनी ने एक खास तकनीक का भी प्रयोग किया है, जिससे महज 5 मिनट तक चार्ज होने के बाद यह कार 50 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है।

नई Fiat 500 इलेक्ट्रिक में कंपनी ने TFT डिस्प्ले, 10.25 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम भी दिया गया है। जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें LED हेडलैंप और 17 इंच का डायमंड कट एलॉय व्हील भी दिया गया है। इस कार के साथ वॉल बॉक्स होम चार्जर दिया जाएगा, जिससे चार्ज करने पर हस कार को तकरीबन 6 घंटे का समय लगेगा। हालांकि अभी इस कार को भारतीय बाजार में लांच किए जाने के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।