Renault Triber,7 Seater Family Car : कई बार बजट कम होने पर भी फैमिली के लिए कार खरीदना जरूरी जरूरी होता है। अगर फैमिली बड़ी हो तो 7 सीटर कार खरीदना ज्यादा बेहतर होता है।

आमतौर पर 7 सीटर में कार की कीमत ज्यादा होती है लेकिन Renault Triber 6 लाख रुपये के रेंज में मिल जाएगी। ये कार 7 सीटों वाली है, और इसे आप 50 हजार रुपये के डाउनपेमेंट में भी घर ले जा सकते हैं। हालांकि, इसके बाद आपको हर महीने ईएमआई की रकम देनी होगी। आइए जानते हैं ईएमआई की डिटेल…

Renault Triber RXLलोन की अवधि ईएमआई
5.50 लाख रुपये84 माह8,780 रुपये
5.50 लाख रुपये60 माह11, 276 रुपये

आपको यहां बता दें कि ईएमआई का ये कैल्कुलेशन 5 लाख 50 हजार रुपये के लोन पर किया गया है। इसकी ब्याज दर 8.78 फीसदी रखी गई है। आप जितना ज्यादा डाउनपेमेंट करेंगे लोन की ईएमआई उतनी ही कम होगी। वहीं, आप लोन की अवधि कम करते हैं तो आपको ईएमआई ज्यादा देनी होगी लेकिन लोन से छुटकारा जल्द मिल जाएगी।

लोन चुकाने की अधिकतम अवधि 84 माह की है। कार को फाइनेंस कराते वक्त आप जॉब लॉस कवर, ईएमआई प्रोटेक्शन प्लान के अलावा एक्सटेंडेड वारंटी जैसे फीचर्स ले सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको अलग से कीमत चुकानी होगी। आपको बता दें कि रेनॉल्ट ट्राइबर की कीमत 5.30 लाख से शुरू होकर 7.82 लाख तक जाती है। इस कार के कुल 9 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। ट्राइबर का बेस मॉडल  RXE और टॉप वेरिएंट रेनॉल्ट ट्राइबर RXZ EASY-R DUALTONE है।

Renault Triber के बारे में: इस कार की सबसे अहम बात 7 सीटें हैं। ये मॉड्यूलर सीटे हैं, जिसको फोल्ड कर सकते हैं और हटा भी सकते हैं। कहने का मतलब ये है कि कार को आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। कार के डायमेंशन की बात करें तो लंबाई 3990 मिलीमीटर, चौड़ाई 1739 मिलीमीटर और ऊंचाई 1643 मिलीमीटर है। (ये पढ़ें—रतन टाटा ने फोर्ड से लिया था अपमान का बदला)

वहीं, इसका व्हीलबेस 2636 मिलीमीटर है। इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। ये कार 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। Triber में 72 PS पावर वाला 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6250rpm पर 72PS का पावर और 3500rpm पर 96Nm टॉर्क जेनरेट करता है। (ये पढ़ें—Activa और Pleasure में कौन बेहतर, जानिए डिटेल)