Ducati India अपनी पॉपुलर बाइक स्क्रैम्बलर अर्बन मोटार्ड बहुत जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है लेकिन उससे पहले कंपनी ने इस प्रीमियम बाइक का एक टीजर जारी किया है जिसके बाद ऑटो सेक्टर में इस बाइक के लॉन्च को लेकर ख़बरों ने रफ्तार पकड़ ली है।
डुकाटी इस बाइक को इंटरनेशनल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर चुकी है और विदेशों में मिली सफलता के बाद इसे भारत में कुछ अपडेट और बदलावों के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस बाइक को डुकाटी स्क्रैंबलर 800 अर्बन मोटार्ड (Ducati Scrambler 800 Urban) नाम दिया है।
भारत में लॉन्च की जाने वाली इस डुकाटी स्क्रैंबलर 800 अर्बन मोटार्ड तो कंपनी कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ भारत में उतार रही है जिसकी झलक कंपनी द्वारा जारी टीजर से मिलती है।
Ducati Scrambler 800 Urban Design: बाइक में किए गए बदलावों की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में जो सबसे बड़ा अपडेट किया है वो है इसकी कलर स्कीम जिसमें इस बाइक को ग्राफिटी पेंट के साथ तैयार किया गया है जो इस एडवेंचर बाइक को और एडवेंचर लुक दे रहा है। इस कलर स्कीम में बाइक को स्टार सिल्क व्हाट और डुकाटी जीपी 2019 रेड एंड ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन के साथ दिया गया है।
कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर में मिली जानकारी के मुताबिक इस बाइक के फ्रंट में रेड कलर का मडगार्ड दिया गया है जिसे टायर के ऊपर लगाने के बजाय हेडलाइट के ठीक नीचे दिया गया है। बाइक के सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए इसमें सिंगल पीस वाली फ्लैट सीट को लगाया गया है।
लंबी यात्रा और उबड़ खाबड़ रास्तों पर आरामदायक सफर के लिए इस बाइक में लो हैंडलबार दिया गया है जिसके साथ 17 इंच का स्पोक व्हील को जोड़ा गया है। बाइक में नंबर प्लेट पारंपरिक तरीके के बजाय साइड माउंटेड स्टाइल में लगाई गई है।
Ducati Scrambler 800 Urban Engine and Power: बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो डुकाटी इस बाइक में 803 सीसी का इंजन दे रही है जो स्टैंडर्ड स्क्रैंबलर वर्जन पर बेस्ड है। यह इंजन एल ट्विन एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है।
बाइक का इंजन 72 बीएचपी की पावर और 66.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स को लगाया है जिसके साथ हाइड्रोलिक कंट्रोल स्लीपर सेल्फ सर्वो वेट मल्टी क्लच को भी जोड़ा गया है।
Ducati Scrambler 800 Urban Price: कंपनी ने इस बाइक की कीमत को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन जानकारों के मुताबिक, कंपनी भारत में इस बाइक को 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।