Ducati डुकाटी ने भारत में डेजर्ट एक्स (DesertX) एडवेंचर बाइक को लॉन्च कर दिया है। इतावली बाइक निर्माता कंपनी के मुताबिक, डेजर्ट एक्स नए जमाने में एक पूरी तरह सीरियस एडवेंचर बाइक है। कंपनी ने इस बाइक को आकर्षक डिजाइन के साथ हैवी इंजन, नए स्पेसिफिकेशन और हाइटेक फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है।
Ducati DesertX Price
डुकाटी डेजर्ड एक्स को कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसकी शुरुआती कीमत 17.91 लाख रुपये (एक्स शोरूम, भारत) है।
Ducati DesertX Engine and Transmission
डुकाटी डेजर्ट एक्स के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 937 सीसी का टेस्टास्ट्रेटा वी ट्विन इंजन दिया है जो 110 पीएस की पावर और 92 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ स्लिपर क्लच वाला 6 स्पीड गियरबॉक्स को लगाया गया है।
Ducati DesertX Braking and Suspension System
ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने डुकाटी डेजर्ट एक्स के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में 230 एमएम के कायबा यूएसडी फोर्क और रियर में 220 एमएम का फुल एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम लगाया गया है।
डुकाटी डेजर्ट एक्स (Ducati DesertX) के फ्रंट में 21 इंच का व्हील दिया गया है और रियर में 18 इंच के स्पोक व्हील को लगाया गया है। इसके साथ ही बाइक के ग्राउंड क्लियरेंस को 250 एमएम का रखा गया है।
Ducati DesertX Features
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें छह राइडिंग मोड, चार पावर मोड, बॉश आईएमयू, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 5 इंच का टचस्क्रीन टीएफटी डैशबोर्ड, एक्स्ट्रा लगेज के लिए एल्यूमीनिय राफ्ट, हीटेड ग्रिप्स, फॉग लैंप, 21 लीटर क्षमता वाले मुख्य फ्यूल टैंक के साथ 8 लीटर का एक अतिरिक्त फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Ducati DesertX Rivals
डुकाटी डेजर्ड एक्स का मुकाबला एडवेंचर बाइक सेगमेंट में मौजूद बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस (BMW R 1250 GS), बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस एडवेंचर (BMW R 1250 GS Adventure), ट्रॉयम्फ टाइगर 900 (Triumph Tiger 900) और हार्ले डेविडसन पैन अमेरिका 1250 (Harley Davidson Pan America 1250) जैसी प्रीमियम एडवेंचर बाइक्स के साथ होगा।