कार सेक्टर में सबसे कम बजट और ज्यादा माइलेज वाली कार हैचबैक सेगमेंट में मिलती है जो सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सेगमेंट है। इस सेगमेंट में मौजूद माइलेज वाली कारों की लंबी रेंज में से हम डैटसन रेडी गो की बात कर रहे हैं जो कम बजट और लंबी माइलेज वाली कार है।
डैटसन रेडी गो की शुरुआती कीमत 3.84 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 4.96 लाख रुपये हो जाती है। मगर आप इस कार को यहां बताए जा रहे ऑफर्स को पढ़ने के बाद आधी से कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
डैटसन रेडी गो पर मिलने वाले ये ऑफर ऑनलाइन सेकंड हैंड गाड़ियां खरीदने और बेचने वाली अलग अलग वेबसाइट से मिले हैं जिसमें से आप यहां जानेंगे बेस्ट ऑफर्स की पूरी डिटेल ताकि आप कम से कम बजट में एक अच्छी कार खरीद सकें।
डैटसन रेडी गो पर पहला ऑफर DROOM वेबसाइट से मिला है जहां इस कार का 2017 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इस कार की कीमत 1,74,494 रुपये तय की गई है। इस कार को खरीदने पर आपको फाइनेंस प्लान भी मिल सकता है।
दूसरा ऑफर OLX वेबसाइट से मिला है जहां इस कार का 2016 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इसकी कीमत 1,50,000 रुपये तय की गई है। मगर इसके साथ कोई फाइनेंस प्लान या ऑफर नहीं मिलेगा।
(ये भी पढ़ें– Kia Sonet HTE Finance Plan: बहुत आसान डाउन पेमेंट और EMI पर ले जाएं किआ सोनेट का बेस मॉडल, पढ़ें फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल)
तीसरा ऑफर CARWALE वेबसाइट से मिला है जहां इसका 2017 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इसकी कीमत 1.95 लाख रुपये तय की गई है। इस कार के साथ कोई प्लान या ऑफर नहीं मिलेगा।
(ये भी पढ़ें– Hyundai Aura vs Tata Tigor: कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्टाइल में कौन है ज्यादा बेहतर सेडान, पढ़ें कंपेयर रिपोर्ट)
डैटसन रेडी गो पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस कार के इंजन और माइलेज तक की हर छोटी बड़ी डिटेल।
डैटसन रेडी गो में 999 सीसी का इंजन दिया गया है यह 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 54 पीएस की पावर और 72 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह डैटसन रेडी गो कार 22.0 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।