देश के ऑटो सेक्टर में हाल के वर्षों में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कारों की तरफ लोगों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन अक्सर लोग ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पसंद होने के बाद भी इन कारों को नहीं खरीद पाते जिसकी वजह होती है इन कारों की कीमत।

अगर आप भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कार खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट कम है तो यहां जान लीजिए कार सेक्टर की सबसे कम कीमत वाली कार की पूरी डिटेल जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

यहां हम बात कर रहे हैं हैचबैक सेगमेंट की पॉपुलर कार डैटसन रेडी गो के टॉप वेरिएंट के बारे में जो अपनी कंपनी के साथ साथ इस सेगमेंट की सबसे कम कीमत में आने वाली ऑटोमेटिक कार है।

Datsun Redi GO 1.0 T Option Engine and Transmission: डैटसन रेडी गो ऑटोमेटिक में 999 सीसी का 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 67.05 बीएचपी की पावर और 91 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

Datsun redi-GO 1.0 T Option mileage: माइलेज को लेकर रेनॉल्ट दावा करती है कि ये डैटसन रेडी गो 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Datsun redi-GO 1.0 T Option Features: फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Datsun redi-GO 1.0 T Option Colours: डैटसन गो को कंपनी ने 6 कलर स्कीम के साथ मार्केट में उतारा है। इसमे पहला कलर सेंडस्टोन ब्राउन, दूसरा ब्लेड सिल्वर, तीसरा ब्रॉन्ज ग्रे, चौथा फायर रेड, पांचवा विविड ब्लू और छठा कलर ओपल व्हाइट है।

Datsun redi-GO 1.0 T Option Price: डैटसन गो एएमटी टॉप वेरिएंट की शुरुआती कीमत 4,95,600 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 5,40,691 रुपये हो जाती है।