Datsun Festive Discount Offer: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Datsun अपने ग्राहकों के लिए शानदार मौका लेकर आया है। कंपनी अपने वाहनों के विस्तृत रेंज पर इस फेस्टिव सीजन में बंपर डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर दे रही है। कंपनी के इस स्कीम में REDI-GO से लेकर GO+ जैसी कारें शामिल हैं। इन कारों पर कैशबैक के अलावा अन्य छूट भी दिया जा रहा है, तो आइये जानते हैं इस ऑफर के बारे में —

Datsun REDI-GO: कंपनी अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार REDI-GO अपने सेग्मेंट में खासी मशहूर है। ये कार दो पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है, जिसमें कंपनी 0.8 लीटर और 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है। इस कार की खरीद पर कंपनी
100 प्रतिशत कैशबैक के साथ 46,000 रुपये का आकर्षक लाभ दे रही है। जिसमें 26,000 रुपये का कैश बेनिफिट्स और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

Datsun GO: दैटसन की ये कार केवल एक पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 68PS की पावर और 104Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयेाग किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये कार 19.83 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इस कार की खरीद पर कंपनी 100 प्रतिशत के कैशबैक के साथ 20,000 रुपये के आकर्षक बेनिफिट्स, 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

Datsun GO Plus: ये देश की सबसे सस्ती एमपीवी कार है, 7 सीटों वाली इस एमपीवी की कीमत 3.89 लाख रुपये से लेकर 5.94 लाख रुपये तक है। इसमें भी कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 68PS की पावर और 104Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस एमपीवी की खरीद पर आपको 100 प्रतिशत के कैशबैक के साथ 20,000 रुपये के आकर्षक बेनिफिट्स, 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिलेगा। इन सभी कारों के लिए कंपनी 24 महीनों के लिए जीरो प्रतिशत इंट्रेस्ट रेट पर ब्याज भी उपलब्ध करा रही है।

नोट: यहां पर कारों के डिस्काउंट और ऑफर के बारे में जो बताया गया है वो उत्तर भारत के लिए है। देश के अलग अलग लोकेशन औश्र डीलरशिप के अनुसार ऑफर में भिन्नता हो सकती है। इसलिए ऑफर्स के बारे में पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क जरूर करें। कारों पर जो 100 % कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है वो कार एक्सचेंज करने पर लागू होगा।