Coronavirus Safety Mask and Gloves: देश के कोरोना वायरस का शिकंजा लगातार कसता ही जा रहा है, ऐसे में सरकार ने देश में लॉकडाउन 5.0 को लागू किया है। इसी बीच ढील के बाद वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने प्लांट में कामकाज भी शुरू कर दिया है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने COVID-19 से निपटने के लिए एक्सेसरीज लांच किया है।

कंपनी का दावा है कि एक्सेसरीज की यह नई रेंज लोगों को कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव में मदद करेगी। ये एक तरह के प्रोटेक्टिव गियरर्स हैं जिनका प्रयोग ड्राइविंग के दौरान किया जाएगा। कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर “हेल्थ एंड हाइजिन” कैटेगरी में इन एक्सेसरीज को शामिल किया हैं। इसमें कार में लगाए जाने वाले पार्टिशन कवर से लेकर फेस मास्क तक शामिल हैं।

Maruti Suzuki की इस एक्सेसरीज की सीरीज में महज 10 रुपये की कीमत में फेस मास्क, 20 रुपये में हैंड ग्लव्स, 21 रुपये में शू कवर (जूतों का कवर), 55 रुपये में फेस वाइजर और 100 रुपये में डिस्पोजेबल आई वियर (चश्मा) उपलब्ध है। इसके अलावा कार के भीतर आगे और पीछे की पंक्ति में संक्रमण से बचाव करने के लिए पार्टिशन कवर भी दिया जा रहा है। इसकी कीमत महज 549 रुपये तय की गई है।

कंपनी ने पार्टिशन कवर का निर्माण प्रीमियम क्वॉलिटी के ग्रेड पॉली विनाइल क्लोराइड से किया है। यह दोनों पंक्तियों में पार्टिशन के साथ साथ दृश्यता भी प्रदान करता है। इसे सामान्य ग्लॉस प्लास्टिक के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों के लिए इजी फाइनेंस स्कीम को भी लांच किया था, जिसमें 1 लाख रुपये तक के लिए लोन अमाउंट के लिए महज 899 रुपये की मासक किश्त (EMI) तय की गई थी।