Jawa Perak Delivery: युवाओं के बीच अपने खास लुक और दमदार इंजन क्षमता वाली बाइक्स के लिए मशहूर Jawa ने हाल ही में बाजार में अपनी नई बाइक Jawa Perak को लांच किया था। कंपनी ने इस बाइक को लांच करने के दौरान घोषणा की थी कि, इसकी डिलीवरी आगामी 2 अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी। लेकिन अब इसके ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। कोरोना वायरस के चलते कंपनी ने अपने प्लांट में प्रोडक्शन बंद कर दिया है।
अब कंपनी ने घोषणा की है कि Jawa Perak की डिलीवरी आगामी 2 अप्रैल से शुरू नहीं की जा सकती है। वहीं दूसरी ओर बीते 25 मार्च से पूरे देश में आगामी 21 दिनों के लिए सम्पूर्ण लॉक डाउन की भी घोषणा कर दी गई है। जिसके चलते सभी डिलरशिप पर ताले लगे हुए हैं। कंपनी ने इस बाइक को 15 नवंबर 2019 को भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच किया था। इसकी कीमत 1,94,500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।
Jawa Perak में कंपनी ने 334cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है। जो कि 30PS की पावर और 31Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन BS6 मानक के अनुरूप तैयार किया गया है। Perak में कंपनी ने डुअल चैनल ABS को बतौर स्टैंडर्ड शामिल है। इसके अलावा इस बाइक का कुल वजन महज 179 किलोग्राम है।
हालांकि अभी इस बाइक के माइलेज के बारे में सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन Jawa के पिछले मॉडलों के आधार पर कहा जा सकता है कि ये बाइक तकरीबन 35 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी। इस बाइक में कंपनी ने सिंगल सीट का ऑप्शन दिया है जो कि युवाओं को खासा पसंद आता है। भारतीय बाजार में यह बाइक सीधे तौर पर Royal Enfiled की बेस्ट सेलिंग बाइक Classic 350 को टक्कर देती है। ऐसी उम्मीद है कि देश में स्थिति सामान्य होने के बाद कंपनी इस बाइक की डिलीवरी शुरू कर सकती है।