Coronavirus and Auto Expo 2020: देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के India Expo Mart में एशिया के इस सबसे बड़े मोटर शो के आयोजन की तैयारी जोरो पर है। आगामी 7 फरवरी से चमचमाती कारों से लेकर बाइक्स तक का भारी जमावड़ा लगने जा रहा है। लेकिन इस बार के ऑटो एक्सपो पर चीन से आई लाइलाज बीमारी “Coronavirus” का भी संकट मंडरा रहा है।
दरअसल, देश के 15वें ऑटो एक्सपो में इस बार चीन की कई दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां शिरकत करने जा रही हैं। जानकारों का मानना है कि इस बार के आयोजन में तकरीबन 20 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी चायनीज कंपनियों की रहेगी। चीन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी MG Motor, ग्रेट वॉल मोटर्स और BYD सहित कई दिग्गज वाहन निर्माता इस बार के ऑटो एक्सपो में हिस्सा लेने जा रहे हैं। इसके अलावा चीन की कुछ कंपोनेंट्स और स्पेयर पाट्र्स की कंपनियां भी मोटर शो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती हैं।
आंकडों पर गौर करें तो इस बार के मोटर शो में तकरीबन 20 प्रतिशत यानी की 40,000 वर्गमीटर का एरिया चायनीज कंपनियों द्वारा बुक किया गया है। Great Wall Motors इस मोटर शो में अपने वाहनों के विस्तृत रेंज को प्रदर्शित करने वाली है। वहीं MG Motor भी अपने कई मॉडलों के साथ तैयार है। अब ऐसी स्थिती में चीन से भारी मात्रा में लोगों के भारत आने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं।
Coronavirus की स्थिती: आज भारत में भी पहला पॉजिटिव केस सामने आया है। केरल के रहने वाले एक छात्र के शरीर में कोरोना वायरस के होने की आधिकारिक पुष्टी की गई है। ये छात्र चीन के वुहान युनिवर्सिटी का छात्र है और हाल ही में भारत वापस आया है। चीन में कोरोना वायरस (nCoV) के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। चीन के वुहान और हुबेई प्रांत में अब तक कई लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, चीन में कोरोना वायरस से हुई मौत का आंकड़ा बढ़कर 106 पहुंच गया है। इसके अलावा भारत में भी पंजाब, मुंबई, हरियाणा और केरल में कुछ संदिग्ध मामले सामने आए हैं। सरकार ने एहतिहातन चीन से आने वाले लोगों की जांच कर ही उन्हें भारत में प्रवेश की अनुमति का प्रावधान किया है।
ऑटो एक्सपो को कवर करने के लिए दुनिया भर से भारी मात्रा में जर्नलिस्ट भी आते हैं। इसके अलावा मोटर शो में हिस्सा लेने वाली कंपनियों के कर्मचारियों सहित ऑटो इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोग इस भव्य आयोजन में हिस्सा लेते हैं। लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस बार लोगों की उपस्थिती में कमी आ सकती है। इसके अलावा देश की कई कंपनियों जैसे हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, निसान, अशोक लेलैंड इत्यादि ने पहले ही इस बार के मोटर शो में हिस्सा न लेने की घोषणा कर दी है।
क्या है तैयारी: “Coronavirus” से निपटने के लिए सरकार ने बयान जारी कर नागरिकों से अपील की है कि वो चीन की यात्रा न करें और वहां से आने वाले लोग अपनी जांच करवाएं। इसके अलावा ऑटो एक्सपो के आयोजक SIAM के अध्यक्ष राजन बढ़ेरा ने मिडिया को दिए अपने बयान में कहा है कि, मोटर शो में कोरोना वायरस लेकर स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जरूरी एहतियात बरते जाएंगे। हालांकि, SIAM ने अब तक इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है कि, इस बार के आयोजन में चीन से कितने लोग शामिल हो सकते हैं।
कब और कहां है आयोजन: Auto Expo 2020 का आयोजन दो अलग अलग हिस्सों में किया गया है। प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आगामी 6 फरवरी से लेकर 9 फरवरी तक कंपोनेंट्स की प्रदर्शनी आयोजित की गई है। वहीं 7 फरवरी से 12 फरवरी तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्स्पो मार्ट में वाहनों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। ये एशिया का सबसे बड़ा मोटर शो है और इसमें हजारों की संख्या में दुनिया भर से लोग हिस्सा लेते हैं। ऐसे में चीन से आई ये लाइलाज बीमारी इस मोटर शो के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।