Cobra Snake in Honda Activa:  क्या हो यदि आप कार या बाइक ड्राइव कर रहे हों और ऐसे में अचानक से आपकी गाड़ी में अचानक से कोई लंबा और जहरीला कोबरा सांप निकल आये। बेशक आपके होश फाख्ता हो जाएंगे। ऐसा ही कुछ मामला तमिलनाडु के नेल्लई इलाके में सामने आया है। जहां पर चलती Honda Activa स्कूटर में अचानक से तकरीबन 5 फिट लंबा कोबरा सांप निकल आया।

ये वाक्या उस वक्त हुआ जब एक व्यक्ति अपनी Honda Activa स्कूटर ड्राइव कर रहा था। अचानक से उसकी नजर स्कूटर के फुट रेस्ट के पास पड़ी उसे आभास हुआ कि स्कूटर के नीचले हिस्से में कुछ है। ऐसे में उसने तत्काल अपनी स्कूटर बीच सड़क पर रोक दी और जब स्कूटर को खड़ी कर के देखा तो उसके नीचे गहरे काले रंग का एक सांप नजर आया।

सांप को देखकर स्कूटर चालक घबड़ा गया और उसने स्थानीय लोगों से मदद की मांग की। स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को भी दी। आप वीडियो में देख सकते हैं कि कुछ स्थानीय लोग और पुलिस वाले स्कूटर से सांप को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। कड़ी मशक्कत के बाद सांप को स्कूटर से बाहर निकाला गया। देखने में ये सांप तकरीबन 4 से 5 फिट लंबा लगता है।

चूकिं स्कूटर के नीचले हिस्से में काफी जगह होती है ऐसे में सांप आसानी से इसमें छिप गया था। मानसून के शुरु होने से सांप इत्यादि का बाहर निकलना सामान्य प्रक्रिया होती है और ऐसे में वो छिपने के लिए कोई गर्म स्थान की तलाश करते हैं। गाड़ी की गर्म बॉडी उन्हें बहुत आकर्षित करती है इसलिए वो आसानी से इसमें छिप जाते हैंं।

ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं जिसमें कार और बाइक में सांप इत्यादि पकड़े गए हैं। इसलिए मानसून के सीजन में कभी भी अपने वाहन को अंधेरे में पार्क न करें। इसके अलावा जब भी आप वाहन को प्रयोग करने के लिए निकाले तो उसे थोड़ी देर स्टार्ट कर के एक्सलेटर लें और इस बात की तस्दीक जरूर करें कि कहीं कोई जानवर इत्यादि न छिपा हो।