भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV सेग्मेंट की लगातार मांग बढ़ रही है, जिसके चलते कंपनियां इस सेगमेंट में लगाातर अपने प्रोडक्ट को लॉन्च कर रही हैं। वहीं विदेशी कंपनियां भी इस सेगमेंट में अपनी धाक जमाने को तैयार है। फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Citroen भी इस सगमेंट में एंट्री करने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक Citroen भारत में एक मिड साइज एसयूवी C5 Aircross को लांच करने की तैयारी कर रहा है। इस एसयूवी को CKD रूट के तहत भारत में लाया जाएगा।
Citroen भारत में अपना पहला प्रोडक्ट 2021 में लॉन्च करेगी। जिसक बाद कंपनी हर साल अपने एक प्रोडक्ट को लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें, Citroen के वाहनों को “सी-क्यूबेड” के रूप में जाना जाता है। जिसमें C के लिए कूल, कम्फर्ट, क्लेवर’ शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है।
भारतीय स्पेक C-Cubed कार विदेश में सेल होने वाले मॉडल C3 और Peugeot 208 पर बेस्ड होंगी। फिलहाल कंपनी ने भारत में इस नए प्लेटफॉर्म की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस नई कार में तीन इंजन विकल्प दिए जा सकते हैं। जिसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर तीन सिलेंडर युक्त नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल होगे।
भारत में लॉन्च होने के बाद यह कार Hyundai Creta को टक्कर देगी, क्रेटा इस सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है। Hyundai Creta भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है। जिसकी शुरूआती कीमत 9.6 लाख रुपये से शुरू होती है।