Citroen C5: भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV सेग्मेंट की लगातार मांग बढ़ रही है, जिसके चलते कंपनियां इस सेगमेंट में लगाातर अपने प्रोडक्ट को लॉन्च कर रही हैं। French की वाहन निर्माता कंपनी Citroen भारत में अपनी शुरुआत करने जा रही है। कंपनी का पहला प्रोडक्ट C5 Aircross होगा। जिसे भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल इस कार को लेकर कोई अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है,लेकिन कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इस कार के फिलहाल इंजन को लेकर दावा किया जा रहा है कि कंपनी इसमें एएमटी विकल्प के साथ 2.0-लीटर डीजल इंजन का प्रयोग कर सकती है।
C5 Aircross EMP2 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी इसमें कंपनी 1.5-लीटर यूनिट का भी विकल्प दे सकती है, यह इंजन 180hp की पावर देने में सक्षम होगा। फीचर्स की बात करें तो इस कार में मल्टी-टायर सेट की LED लाइट्स दी गई है और इसमें 19-इंच के एलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। बता दें, यह नई कार फीचर्स में काफी अपमार्केट एसयूवी होगी। इसमें पैनोरामिक सनरूफ, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक हाई डेफिनेशन 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और फोल्डिंग रियर सीटों के साथ रिक्लाइनिंग फीचर भी शामिल होगा।
जहां पहले कंपनी इस कार को 2020 के अंत में लॉनच करने की योजना बना रही थी, उसे अब कोरोना वायरस महामारी के चलते टाल दिया गया है। अब इस कार को 2021 के शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक Citroen यूरोप में 12 बेस्ट सेलिंग कार ब्रांड्स में से एक है। उम्मीद है कि भारत में यह कंपनी किआ मोटर्स और एमजी हेक्टर की तरह अपने पैर जमाने में सफल होगी।
जहां तक भारत में लांचिंग को लेकर सवाल है तो वर्तमान में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में किआ मोटर्स बाजार की 68 प्रतिशत की भारी हिस्सेदारी के साथ मौजूद है, वहीं दूसरे नंबर पर इस सेगमेंट में क्रेटा को लोग पसंद करते हैं। उम्मीद है भारत में लॉन्च होने के बाद यह कार Hyundai Creta को टक्कर देगी।