देश के कार सेक्टर में कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है जिसकी वजह है इन एसयूवी की कम कीमत में बढ़िया फीचर्स और डिजाइन के साथ आना। लोगों की इस पसंद को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट में नई कारों को लॉन्च करना शुरू क दिया है।

अगर आप भी एक कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं तो यहां जान लीजिए इस सेगमेंट की दो पॉपुलर कारों की डिटेल जिसमें आपको मिलेगा कम कीमत में ज्यादा स्टाइल और बढ़िया फीचर्स।

इस कार कंपेयर में आज हमारे पास है टाटा पंच और सिट्रोन सी 3 जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत से लेकर इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।

Tata Punch Price: टाटा पंच की शुरुआती कीमत 5.83 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 9.49 लाख रुपये हो जाती है।

Tata Punch Engine and Transmission: टाटा पंच में कंपनी ने 1199 सीसी का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

Tata Punch Features: टाटा पंच के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट, कनेक्टेड कार टेक, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए हैं।

Citroen C3 Price: सिट्रोन सी3 की शुरुआती कीमत 5.71 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 8.06 लाख रुपये हो जाती है।

Citroen C3 Engine and Transmission: सिट्रोन सी3 में कंपनी ने 1199 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया है जिसके वेरिएंट दिए गए हैं। पहला इंजन 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है जो 82 पीएस की पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

दूसरा इंजन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया है।

Citroen C3 Features: सिट्रोन सी3 में कंपनी ने एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिमोट कीलेस एंट्री, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया है।