ऑटो सेक्टर के लिए वर्ष 2022 नई कारों के लॉन्च वाला साबित होता जा रहा है। अब तक कई वाहन निर्माता कंपनियां अपनी मौजूदा कारों के अपडेट वर्जन लॉन्च करने के साथ नई कारों को भी लॉन्च कर चुकी हैं।

इसमें नया नाम जुड़ने जा रहा है फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोन का जो अपनी दूसरी कार भारत में बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है। ये कार एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे कंपनी ने सिट्रोन सी3 (Citroen C3) नाम दिया है।

कंपनी इससे पहले अपनी एक और एसयूवी सिट्रोन सी5 को लॉन्च कर चुकी है जिसके बाद अब कंपनी इस सिट्रोन सी3 को भारत की घरेलू मार्केट में जून 2022 के शुरुआती हफ्ते में लॉन्च कर सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी को स्पोर्टी डिजाइन देने के साथ इसमें हाइटेक फीचर्स और किफायती माइलेज वाला इंजन दिया है। इन सबके अलावा कंपनी इस एसयूवी की कीमत भी काफी कम रखने वाली है।

अगर आप भी एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लें इस सिट्रोन सी3 के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सहित कीमत की पूरी डिटेल।

(ये भी पढ़ेंTop 3 Best Mileage Cars: मात्र 5 लाख के बजट में बंपर माइलेज देती हैं ये टॉप 3 कार, पढ़ें पूरी डिटेल)

सिट्रोन सी3 के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी इसे दो इंजन विकल्पों के साथ मार्केट में उतार सकती है। इसमें पहला पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा और दूसरा 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन हो सकता है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

इसके पहले इंजन 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह इंजन 108 एचपी की अधिकतम पावर और पैदा कर सकता है। इसका दूसरा इंजन यानी 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 85 एचपी की अधिकतम पावर जनरेट कर सकता है। इन दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जा सकता है।

फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस सिट्रोन सी3 में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को दे सकती है।

कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी का इरादा भारत में इस एसयूवी को कम से कम कीमत में उतारने का जिसके मुताबिक, कंपनी इसे 5.5 लाख रुपये से 6.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश कर सकती है। भारत में लॉन्च होने के बाद इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला टाटा पंच, रेनॉल्ट काइगर, निसान मैग्नाइट, जैसी एसयूवी के साथ होगा।