फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोन ने भारत में अपनी दूसरी कार को लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने ऑल न्यू 2022 सिट्रोन सी3 (all-new 2022 Citroen C3) नाम दिया है। यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसके दो वेरिएंट कंपनी ने लॉन्च किए हैं।

सिट्रोन सी3 को कंपनी को कंपनी ने 5.70  लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ पेश किया है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 8.05 लाख रुपये हो जाती है।

सिट्रोन सी3 को जिन दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है उसमे पहला वेरिएंट लाइन और दूसरा वेरिएंट फील दिया गया है। कंपनी ने इस एसयूवी को लगभग 10 कलर थीम के साथ पेश किया है जिसमें ग्राहकों को इस कार में 56 प्रकार के कस्टमाइजेशन का विकल्प मिलेगा।

इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी ने इस सब फॉर मीटर एसयूवी को दो इंजन के साथ पेश किया है।  इसमें पहला इंजन 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 81 बीएचपी की पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

दूसरा इंजन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है और यह इंजन 109 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।  इन दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

सिट्रोन सी3 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले की कंनेक्टिविटी वाला 10 इंच का बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो एक इंफोटेनमेंट सिस्टम है।

इसके अलावा चार स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट सीट पर डुअल  एयरबैग्स, फ्रंट सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।

कंपनी ने इस एसयूवी के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं जिसमें अलग अलग पैक के हिसाब से कीमत तय की गई है। इसमें 1.2 पी लाइव की कीमत 5.70 लाख, 1.2 पी फील वेरिएंट की कीमत 6,62,500 रुपये, 1.2 फील वाइब पैक वेरिएंट की कीमत 6,77,500 रुपये, 1.2 पी फील डुअल टोन वेरिएंट की कीमत 6,77,500 रुपये है।

इसके अलावा 1.2 पी फील डुअल टोन वाइब पैक वेरिएंट की कीमत 6,92,500 रुपये और 1.2 पी टर्बो फील डुअल टोन वाइब पैक वेरिएंट की कीमत 8,05,500 रुपये है। (यहां बताई गई सभी वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम हैं) ।

मार्केट में आने के बाद इस सिट्रोन सी3 का सीधा मुकाबला, टाटा पंच, निसान मैग्नाइट, किया सोनेट और रेनॉल्ट किगर जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ होना तय है।