कार सेक्टर का सेडान सेगमेंट हैचबैक कारों बाद सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है जिसकी वजह है इस सेगमेंट की कारों का मिड रेंज में बढ़िया फीचर्स और माइलेज के साथ मिलना। अगर आप भी कम बजट में एक सेडान कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं।
तो यहां जान लीजिए इस सेगमेंट की उन टॉप 3 सेडान कारों की डिटेल जो अपनी कम कीमत के अलावा अपनी माइलेज डिजाइन और फीचर्स को लेकर पसंद की जाती है। जिसमें आप जानेंगे इन की कीमत से लेकर फीचर्स, माइलेज और इंजन की कंप्लीट डिटेल।
Tata Tigor: टाटा टिगोर इस लिस्ट में सबसे सस्ती सेडान कार है जिसके छह ट्रिम्स को टाटा मोटर्स ने बाजार में उतारा है।
इस सेडान में 1199 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है।
माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये टाटा टिगोर 19.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
टाटा टिगोर की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 8.59 लाख रुपये हो जाती है।
Hyundai Aura: हुंडई ऑरा इस लिस्ट की दूसरी सबसे कम कीमत वाली सेडान कार है जिसके पांच ट्रिम्स को कंपनी मार्केट में उतार चुकी है।
इस सेडान के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1197 सीसी का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये हुंडई ऑरा 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
हुंडई ऑरा की शुरुआती कीमत 6.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 8.87 लाख रुपये हो जाती है।
Maruti Dzire: मारुति डिजायर अपनी कंपनी की सबसे सस्ती और इस लिस्ट की तीसरी सबसे सस्ती सेडान कार है जिसे चार ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा है।
मारुति डिजायर में 1197 सीसी का 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
मारुति डिजायर की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये डिजायर 23.26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
मारुति डिजायर की शुरुआती कीमत 6.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 9.18 लाख रुपये हो जाती है।