CopyCat Cars From China: चीन का ऑटोमोबाइल बाजार दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है। यहां वाहन निर्माता बड़ी संख्या में अपने वाहनों को भुनाने की कोशिश में रहते है। चीनी ऑटो बाजार में मौजूद कुछ कंपनियां बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान जैसे देशो में अपने वाहनों को निर्यात करते हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि चीन दुनिया भर से सफल कारों के डिजाइन की नकल करने के लिए के लिए जाना जाता है। चीन में कई ऐसे भी निर्माता हैं जिन्होंने कई प्रसिद्व मोटरसाइकिल डिजाइनों की नकल भी की है। आइए आपको बताते हैं वो गाड़ियां जिनके डिजाइन की नकल कर चीन उनकी ब्रिकी करता है
Toyota Land Cruiser – Hengtian Yueli: टोयोटा लैंड क्रूजर एक प्रसिद्व कार है। इस कार को चीन के बाजार में हेंग्टियन युएली के रूप में जाना जाता है। चीन में इसे सबसे पहले 2016 में देखा गया था। इस नकलची कार में लैंडक्रूजर से कॉपी की गई कई विशेषताएं हैं। जो इसके डिजाइन में साफ दिखाई देती हैं। इस कार में फोटी पावर का 4.6-लीटर वी8 इंजन दिया गया है, जो 280 पीएस की अधिकतम पावर प्रदान करने में सक्षम है। इसके साथ ही रिपोर्ट के अनुसार यह एसयूवी 196 किमी/घंटे की टॉप स्पीड तक जाने में सक्षम है।
Ford F150 – Changan-KAICENE F70: फोर्ड की F150 को चीन के बाजार में Changan-KAICENE F70 के रूप में जाना जाता है। बता दें, F150 अमेरिका का एक बहुत लोकप्रिय ट्रक है, और अपने बेहद आक्रामक लुक के कारण यह लोगों में अपनी खास पहचान बनाए हुए है। वहीं Changan-KAICENE F70 पिक-अप ट्रक को चीन में कुछ साल पहले लॉन्च किया गया था। इस ट्रक में इसुजु से लिया हुआ 2.8-लीटर डीजल इंजन मिलता है।
Tesla Model X – Xpeng G3: टेस्ला की गाड़ियां दुनिया भर में अपने प्रदर्शन और टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती हैं। चीन टेस्ला से इतना प्रभापित हुआ कि उसने टेस्ला के Model X की कॉपी को Xpeng G3 के रूप में तैयार कर लिया। हालांकि मॉडल एक्स की तरह ही चीन की जी3 कार भी एक ऑल-इलेक्ट्रिक वाहन है, जो अधिकतम 300एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार यह एक बार चार्ज करने पर 230 किमी तक जा सकता है।
MINI Cooper – Lifan 330 : चीन के बाजार में मिनी कूपर को लीफान 330 के रूप में बेचा जाता है। बता दें, मिनी कूपर अपने विशेष डिजाइन के चलते दुनिया भर में प्रसिद्व है। वहीं यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि MINI आधिकारिक रूप से भी चीनी बाजार में मौजूद है और यह काफी लोकप्रिय भी है, लेकिन Lifan 330 वहां मिनी कूपर से अधिक सस्ती है, जिससे यह कई लोगों की पसंद बच चुकी है। लीफान 330 में एक 1.3-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90पीएस की पावर प्रदान करता है।