Bajaj Auto Sales Report: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने बीते साल वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए घरेलु बाजार में अपनी सबसे सस्ती Pulsar 125 को लांच किया था। इस बाइक की शुरुआती कीमत महज 65,210 रुपये तय की गई थी। लेकिन सबसे सस्ती पल्सर को पेश करने के बावजूद भी वाहनों की बिक्री में कोई सुधार नहीं हुआ। बीते दिसंबर महीने में कंपनी की बिक्री में पूरे 21 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिसंबर महीने में कुल 1,24,125 यूनिट्स दोपाहिया वाहनों की बिक्री हुई है। जो कि पिछले साल के इसी महीने में 1,57,252 यूनिट्स थी। वहीं दूसरी तरफ कंपनी के घरेलु बाजार में कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 26 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। कंपनी ने बीते दिसंबर महीने में कुल 29,038 वाहनों की बिक्री की है जो कि पिछले साल 23,099 यूनिट्स थी।

भले ही कंपनी का घरेलु बाजार में प्रदर्शन खराब रहा है लेकिन एक्सपोर्ट बिजनेस में पूरे 13 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। बीते दिसंबर महीने में कंपनी ने 1,60,677 यूनिट्स का निर्यात किया है जो कि पिछले साल के इसी महीने में महज 1,41,603 यूनिट्स था। बजाज भारत के अलावा अन्य कई देशों में अपने वाहनों को एक्सपोर्ट करता है।

बहरहाल, बीता साल देश के ऑटोमोबाइल बाजार के लिए खास मुश्किल भरा रहा है। कई दिग्गज वाहन निर्माताओं की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि एक्सपोर्ट बिजनेस के चलते कंपनी को काफी सहूलियत मिली है। Bajaj Auto भी अपने वाहनों को नए मानक के अनुसार बीएस6 इंजन से अपडेट करने में लगा हुआ है। अब कंपनी को इस साल 2020 से काफी उम्मीदें हैं।