ऑटोरिक्शा, कार और बसों के बाद अब सरकार की अगली योजना दुपहिया वाहनों को भी सीएनजी से चलाने की है। हरित अभियान की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए गुरुवार 23 जून को सीएन दुपहिया वाहनों के पायलट चरण का शुभारंभ किया जाएगा।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ नई दिल्ली के सी. जी. ओ. कॉम्प्लैक्स स्थित सीएनजी स्टेशन पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर करेंगे। दोपहर दो बजे होने वाले इस कार्यक्रम में नई दिल्ली संसदीय सीट से भाजपा की सांसद मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहेंगी।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने अपने बयान में बताया, ” इस पहल को भारत की सबसे बड़ी सीएनजी वितरक कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) द्वारा ‘हवा बदलो’ अभियान के अंतर्गत चलाया जा रहा है। आईजीएल के साथ इसमें भारत की सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस कंपनी गेल (इंडिया) हिस्सा ले रही है।”
सीएनजी टू-व्हीलर प्रमुख विशेषताएं-

– पेट्रोल से चलने वाले दूसरे वाहनों की तुलना में खासी किफायती होने का अनुमान
– 75 फीसदी कम हाइड्रो कार्बन उत्सर्जन
– 20 फीसदी कम कार्बन मोनोक्साइड उत्सर्जन
– भारत में अपनी तरह का पहला पायटल प्रोजेक्ट