देश के कार सेक्टर में सबसे ज्यादा डिमांड माइलेज वाली कारों की है लेकिन अक्सर लोग माइलेज वाली कार खरीदने के बाद भी कार की कम माइलेज को लेकर परेशान रहते हैं। अगर आप भी अपनी कार की माइलेज को लेकर परेशान हैं या अपनी कार की माइलेज को बढ़ाना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए वो जरूरी बातें जिन्हें फॉलो करने पर आपकी कार बढ़िया माइलेज देने लगेगी।
कार की सर्विस- अगर आप अपनी कार की सर्विस किसी गैर अधिकृत सर्विस सेंटर या अपने इलाके के लोकल मैकेनिक से करवाते हैं तो आज ही इस आदत को छोड़कर अपनी कार की सर्विस कंपनी के अधिकृत सर्विस सेंटर में करवानी शुरू करें। कंपनी के सर्विस सेंटर में सर्विस करवाने पर अच्छी सर्विस और ओरिजिनल पार्ट्स का मिलना सुनिश्चित होता है।
ओवरलोडिंग- अपनी कार में जरूरत से ज्यादा सामान और निश्चित संख्या से ज्यादा यात्रियों को न बिठाए ऐसा करने से आपकी कार के इंजन पर जरूरत से ज्यादा दबाव पड़ता है जिसका सीधा प्रभाव कार की माइलेज पर पड़ता है।
स्पीड लिमिट- कार कंपनी जब किसी कार की माइलेज को लेकर दावा करती है तो वो माइलेज परीक्षण आदर्श स्थितियों में किया गया होता है। कार कंपनियां भी ये बात कहती हैं कि गाड़ी 40 से 45 किलोमीटर की इकॉनमी स्पीड में चलाएंगे तो कार अच्छी माइलेज देगी। इसलिए आप कार को किस स्पीड में चला रहे हैं ये बात कार की माइलेज पर प्रभाव डालती है। इसलिए सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त गाड़ी 40 से 45 की स्पीड में ही चलाएं ताकि माइलेज में सुधार आए।
टायर प्रेशर- कार के टायर प्रेशर का सीधा संबंध कार की माइलेज से होता है। अगर आपकी कार के टायर में तय मानक से कम एयर प्रेशर है तो इसका सीधा असर कार की माइलेज पर पड़ता है। इसलिए जब भी पेट्रोल पंप जाएं कार के टायर प्रेशर को चेक करवाएं और तय मानक के अनुसार ही हवा भरवाएं।
क्लच और गियर- सड़कों पर ड्राइविंग करते वक्त लोग ज्यादातर क्लच का बेवजह इस्तेमाल करते हैं और साथ ही गलत स्पीड में गलत गियर को लगाते हैं। क्लच, गियर और ब्रेक्स का गलत इस्तेमाल कार की माइलेज को कम करता है। इसलिए क्लच और गियर का सही इस्तेमाल कार की माइलेज को बढ़ाने का काम करता है।
रेड लाइट इंजन ऑफ- रेड लाइट पर रुकते वक्त अक्सर लोग अपनी कार का इंजन ऑफ नहीं करते ऐसी स्थिति में कार का इंजन और एसी दोनों चालू रहते हैं। खड़ी गाड़ी में चालू इंजन और एसी जरूरत से ज्यादा तेल खर्च करता है जिससे कार की माइलेज कम होती है। इसलिए रेड लाइट चाहें 15 सेकेंड हो या 1 मिनट गाड़ी रुकने पर इंजन जरूर ऑफर करें क्योंकि तेल बचेगा तो गाड़ी ज्यादा माइलेज देगी।