Auto Loan EMI: कोरोना वायरस महामारी के बीच लोगों को कुछ राहत देते हुए Reserve Bank of India ने वाहन लोन ईएमआई पर 31 अगस्त तक के लिए छूट दे दी है। यानी अगर आप अपने मंथली ईएमआई को नहीं भर पा रहे हैं, तो आप अपने बैंक से इस बारे में बात कर सकते हैं। फिलहाल आपको बता दें, आरबीआई ने पहले 1 मार्च से 31 मई तक के लिए ग्राहकों को इस छूट का प्रवाधान रखा था, लेकिन अब इसे 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आरबीआई ने इसकी घोषणा तो कर दी है, लेकिन इसे लागू करना ना करना पूरी तरह से बैंक के हाथ में है। हालांकि HDFC Bank ने हाल ही में आरबीआई के इस फैसले के साथ जाते हुए सभी तरह के वाहन लोन की ईएमआई को 31 अगस्त तक के लिए रोक दिया है। यानी अब अगर आप बैंक की किश्त नहीं भरते हैं तो आपको कॉल या बैंक के किसी कर्मचारी द्वारा र्फोस नहीं किया जाएगा।
अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल उठ रहे हैं कि कहीं ईएमआई न देने से क्रेडिट स्कोर तो कम नहीं हो जाएगा, कहीं बैंक तीन महीने बाद उनसे तीनों महनों की ईएमआई का भुगतान करने को तो नहीं कहेगा। या फिर इस तीन महीनों की ईएमआई पर दी जाने वाली छूट सिर्फ कुछ लोगोंं के लिए ही होगी। तो ध्यान देने वाली बात है कि आपकी ईएमआई को माफ नहीं किया गया है, सिर्फ इसकी बजाय इन 6 महीनों की पेंडिंग ईएमआई को आपकी लोन की कुल अवधि के जोड़ दिया जाएगा।
इसके साथ ही 31 अगस्त तक ईएमआई ना भरने का असर ना तो आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा न ही आपके बैंक अकाउंट से आपकी बिना मर्जी के इसका पैसा काटा जाएगा। वहीं लोन के ब्याज दर को भी तीन महीनें तक के लिए रोक दिया जाएगा। यानी तीन महीने का ब्याज भी आपके लोन अमाउंट पर नहीं पड़ेगा।