Car Discount 2019: 2019 के खत्म होने में महज दो दिन बाकि हैं, और ऐसे में सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपने 2019 मॉडल पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं। अगर आप एक कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप इस समय कंपनी द्वारा दिए जा रहे डिस्काउंट को भुना सकते हैं। बता दें, डिस्काउंट देने के पीछे एक बड़ा कारण अप्रैल 2020 से लागू होने वाले नए बीएस 6 मानक भी हैं। आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी गाड़ी पर कितनी छूट दी जा रही है।
Maruti Suzuki Ciaz Diesel : Maruti Suzuki की पसंदीदा सेडान कार Ciaz पर कंपनी 1.5 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। जिसकी इस समय मार्केट में कीमत करीब 9.19 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी द्वारा दिया जा रहा यह डिस्काउंट सियाज के डीजल इंजन पर लागू होता है। जिसके पीछे बड़ा कारण बीएस 6 मानकों के लागू होने पर डीजल इंजन का बंद हो जाना है।
Renault Duster Diesel : रेनो डस्टर पर करीब 1.5 लाख रुपये तक की भारी छूट दे रही है, जो इसके डीजल इंजन पर लागू होती है। बता दें, इस समय मार्केट में रेनो के डीजल वर्जन की कीमत 9.30 लाख रुपये है,और अप्रैल 2020 से डस्टर के डीजल इंजन को बंद की दिया जाएगा, जिसके चलते कंपनी इस पर डिस्काउंट दे रही है।
Volkswagen Ameo Diesel : फॉक्सवैगन अमियो के डीजल मॉडल पर 1.6 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, अगर आप इस कार को लेने का प्लान बना रहे हैं, तो इसके DSG ऑटोमैटिक वैरिएंट को आप चुन सकते हैं। इस समय मार्केट में Ameo diesel की कीमत 7.11 लाख रुपये तय की गई है।
Honda CR-V Diesel : होंडा अपनी फ्लैगशिप एसयूवी CR-V पर 5.5 लाख रुपये तक की छूट दे रही है, CR-V का डीजल मॉडल तीन पंक्तियों वाली सीट और 9-स्पीड ऑटो गियरबॉक्स के साथ आता है। इस समय बाजार में इसकी कीमत 30.67 लाख रुपये से शुरू होती है।
Jeep Compass : जीप कंपास पर कंपनी द्वारा 2.1 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है, इस समय बाजार में कंपास दो इंजन विकल्पो के साथ आती हैं। जिसकी शुरुआती कीमत 15.60 लाख रुपये रखी गई है।