Hero MotoCorp ने हाल ही में अपना नया स्कूटर हीरो जूम 110 (Hero Xoom 110) को लॉन्च किया है। इस स्कूटर की मुकाबला अपने सेगमेंट के होंडा एक्टिवा 6जी (Honda Activa 6G) और टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) के साथ होता है।
Hero Xoom Vs Honda Activa
अगर आप होंडा एक्टिवा या हीरो जूम में से किसी एक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए कि कीमत, इंजन, फीचर्स और माइलेज में कौन स्कूटर आपके लिए बेस्ट
ऑप्शन बन सकता है।
Hero Xoom Vs Honda Activa कीमत में अंतर
हीरो जूम 110 की शुरुआती कीमत 68,599 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत टॉप वेरिएंट में 76,699 रुपये हो जाती है। होंडा एक्टिवा 6जी की कीमत 73,359 रुपये से शुरू होती है (एक्स शोरूम, दिल्ली) जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 80,537 रुपये हो जाती है। दोनों स्कूटर की कीमत को देखें तो हीरो जूम अपने विरोधी होंडा एक्टिवा से 4760 रुपये सस्ता है।
Hero Xoom Vs Honda Activa इंजन किसका बेहतर
हीरो जूम में कंपनी ने 110.9 का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 8.161 पीएस की पावर और 8.70 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। होंडा एक्टिवा 6जी में 109.51 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.84 पीएस की पावर और 8.90 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन की पावर और टॉर्क के मामले में हीरो जूम होंडा एक्टिवा से थोड़ा बेहतर दिखाई देता है।
Hero Xoom Vs Honda Activa माइलेज में कौन है आगे
माइलेज की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प का जूम 100 स्कूटर 66.8 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है जबकि होंडा एक्टिवा की माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर है। दोनों स्कूटर की माइलेज ARAI प्रमाणित है। दोनों स्कूटर की माइलेज के दावे को सही मानें तो हीरो जूम एक लीटर पेट्रोल पर होंडा एक्टिवा से 6 किलोमीटर ज्यादा चलता है।
Hero Xoom Vs Honda Activa ब्रेकिंग सिस्टम किसका बेहतर
हीरो जूम 100 में कंपनी ने फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। होंडा एक्टिवा के दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को दिया गया है। दोनों स्कूटर का ब्रेकिंग सिस्टम देखने पर हीरो जूम 110 अपने विरोधी होंडा एक्टिवा से ब्रेकिंग सिस्टम के मामले मे ज्यादा बेहतर नजर आता है।
Hero Xoom Vs Honda Activa फीचर्स किसके दमदार
हीरो जूम में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, फुल डिजिटल कंसोल, कॉर्नर बैंड लैंप, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, फोन बैटरी स्टेटस, कॉल एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, अंडरसीट स्टोरेज एलईडी लाइट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन और एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप जैसे फीचर्स मिलते हैं।
होंडा एक्टिवा 6जी में मिलने वाले फीचर्स में ब्लूटूथ कनेकिविटी, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग टेकोमीटर, एनालॉग ट्रिप मीटर, पास स्विच, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है। दोनों स्कूटर के फीचर्स को देखने पर हम पाते हैं कि हीरो जूम 110 फीचर्स के मामले में होंडा एक्टिवा 6जी से काफी ज्यादा हाइटेक है।
कीमत, इंजन, माइलेज और फीचर्स में हीरो जूम ने कर दिया होंडा एक्टिवा को चारो खाने चित्त