भारत में प्रमुख कार निर्माता निसान इंडिया ने अपनी कुछ चुनिंदा कारों को कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट्स यानी सीडीएस के जरिए बिक्री करने का ऐलान किया है। जिसमें निसान और डैटसन की कारें शामिल की गई हैं।
निसान की इस घोषणा के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों के कर्मी सीडीएस द्वारा प्रस्तावित की गई रियायतों के साथ देश भर में सीडीएस डिपो के जरिए इन कारों को खरीद सकते हैं। सीडीएस कैंटीन में निसान और डैटसन की जिन कारों को खरीदा जा सकता है उसमें निसान की मैग्नाइट, किस्स और डैटसन रेडी गो और गो कार शामिल हैं।
निसान ने जिन कारों को सीडीएस के जरिए बेचने का ऐलान किया है इन कारों की मार्केट में कीमत काफी ज्यादा है लेकिन सीडीएस कैंटीन में इन कारों की कीमत में भारी अंतर दिखाई दे रहा है।
कोरोना काल में सुरक्षा को देखते हुए इन कारों को सीडीएस कैंटीन से ऑनलाइन खरीदने का विकल्प भी दिया गया है। जिसमें वाहन खरीदने के साथ ही आप डॉक्यूमेंट्स, कैंटीन कार्ड, केवाईसी को अपलोड करने के साथ ही कार की पेमेंट का भुगतान भी कर सकते हैं।
ऑनलाइन विकल्प के साथ ही इन कारों को खरीदने के लिए ऑफलाइन का विकल्प भी दिया गया है जिसमें आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करके इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं। जिसमें डीलरशिप पर पेमेंट का भुगतान भी किया जा सकता है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
अब बात करें उनकी कीमत को लेकर तो निसान मेग्नाइट की शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये है। लेकिन सीडीएस कैंटीन में इसकी शुरुआती कीमत 4.82 लाख रुपये रखी गई है।
निसान ने इस मैग्नाइट एसयूवी को दो इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया है जिसमें पहला इंजन है नेचुरल एस्पायर्ड और दूसरा इंजन टर्बो पेट्रोल है। इस कार के टर्बो पेट्रोल इंजन की बात करें तो ये इंजन 99 बीएचपी की पावर र 160 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। कार में 5 स्पीड वाला मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
इस कार के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इस कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट है। इसके अलावा वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर दिए गए हैं।