मारुति सुजुकी की Ertiga एमपीवी के बेस वेरिएंट की कीमत 9 लाख 23 हजार रुपये है वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11 लाख 18 हजार रुपये है। अगर आप भी आधी कीमत में सेकेंड हैंड Ertiga खरीदना चाहते हैं तो यहां उसकी डिटेल मौजूद है। लेकिन इससे पहले हम आपको इस एमपीवी के इंजन, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बताना चाहेगे। जिससे आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस एमपीवी खरीदने का प्लान बना सके। आइए जानते हैं इसके बारे में…

अर्टिगा की लंबाई बाई 4,395mm, चौड़ाई 1,735mm और ऊंचाई 1,690mm है। वहीं, कार का वीलबेस 2,740mm है। कंपनी ने अपनी इस नई एमपीवी में 45-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। अर्टिगा के इंटीरियर में भी वुड फिनिश देकर इसे प्रीमियम लुक देने की कोशिश की गई है।

पावर की बात करें, तो नई अर्टिगा में सियाज सिडैन वाला नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6,000rpm पर 105hp की पावर और 4,400rpm पर 138Nm टॉर्क जनरेट करता है। नई अर्टिगा के डीजल वेरियंट में 1.3-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 4,400rpm पर 90hp की पावर और 1,750rpm पर 200Nm टॉर्क जनरेट करता है।

अर्टिगा के Z+ वेरियंट्स में मारुति सुजुकी का स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐंड्रायॅड ऑटो, ऐपल कारप्ले और नेविगेशन सपॉर्ट के साथ आता है। कैमरे के साथ रियर पार्किंग सेंसर, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, 15-इंच अलॉय वील्ज, स्टीयरिंग वील पर लेदर फिनिश और हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है।

अगर सेकेंड हैंड मारुति सुजुकी अर्टिगा की बात करें तो True Value पर ये एमपीवी 3 लाख 40 हजार रुपये में उपलब्ध है। जिस पर आपको EMI ऑप्शन के साथ वारंटी भी मिलेगा। आपको बता दें ट्रू वैल्यू पर लिस्टेड ये एमपीवी 2013 का मॉडल है ओर ये एक लाख किमी से ज्यादा चल चुकी है और इसमें आपको डीजल इंजन मिलेगा।

यह भी पढ़ें: रेनॉल्ट किगर, निसान मैग्नाइट और होंडा जैज़ हैं कितनी सेफ, जानिए ग्लोबल NCAP क्रैश रेटिंग में स्कोर

वहीं सेकेंड हैंड व्हीकल की वेबसाइट droom पर ये कार 3 लाख 84 हजार रुपये में उपलब्ध है। जो कि 2012 का मॉडल है और इसमें भी आपको डीजल इंजन मिलेगा। वहीं ये एमपीवी कुल 90 हजार किमी चल चुकी है। यहां आपको आसान लोन की सुविधा के साथ वारंटी भी मिलेगी।

एक ओर सेकेंड हैंड कार की वेबसाइट कार्स24 पर अर्टिगा का 2014 का मॉडल लिस्टेड है जो कि, 4 लाख 96 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है। ये एमपीवी 1,46,493 km चली है और इसमें आपको डीजल इंजन मिलेगा। वहीं इस वेबसाइट पर आपको ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा।