लॉकडाउन के चलते वाहनों की बिक्री लगातार कम होती जा रही है, ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक शानदार ऑफर पेश कर रही हैं। जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda अपने ग्राहकों के लिए शानदार मौका लेकर आई है। इस नई स्कीम के तहत ग्राहकों इजी फाइनेंस के साथ ही आकर्षक EMI की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
जानकारी के अनुसार Honda की इस नई स्कीम के तहत ग्राहकों को शुरुआती 3 मासिक किश्तों में महज 50 प्रतिशत ही भुगतान करना होगा। बता दें कि, यह स्कीम तभी लागू होगी जब ग्राहक IDFC और HDFC बैंक से वाहन को फाइनेंस करवाते हैं। इसके अलावां यह बैंक वाहनों की खरीदारी पर पूरे 95 प्रतिशत तक के अमाउंट को फाइनेंस करेंगे। यानी कि ग्राहक को वाहन खरीदते समय केवल 5 प्रतिशत तक का अमाउंट ही वहन करना होगा।
इस दौरान लोक का टेन्योर अधिकतम 36 महीनों का होगा, शुरूआत के तीन महीनों के बाद ग्राहकों को रेगुलर EMI देनी होगी। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह स्कीम केवल स्थानीय निर्मित वाहनों पर ही लागू होगी, जिसमें Honda Activa 6G, Shine, SP125 और Livo इत्यादि जैसे मॉडल शामिल हैं। हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि लोकमी मेड अफ्रिका ट्वीन मॉडल इसमें शामिल है या नहीं।
SBI के ग्राहकों के लिए भी है मौका: यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के क्रेडिट कॉर्ड धारक हैं और आप भी Honda की नई मोटराइकिल या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए शानदार मौका है। एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से वाहन की खरीद पर कंपनी पूरे 5 प्रतिशत का शानदार कैशबैक दे रही है। हालांकि यह स्कीम देश के कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर उपलब्ध है।
Honda ने हाल ही में बाजार में अपने व्हीकल लाइप अप को अपडेट करते हुए नए BS6 इंजन के साथ पेश किया है। Honda Activa 6G की कीमत 65,419 रुपये से लेकर 66,919 रुपये के बीच है। इसके अलावां कंपनी ने हाल ही में Livo को भी नए इंजन अपडेट के साथ पेश किया है। इस बाइक की शुरूआती कीमत 70,056 रुपये है।