Honda Activa 125 Discount Offer: भारतीय बाजार में पिछले एक दशक से ऑटोमेटिक स्कूटरों की डिमांड में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इस सेग्मेंट में जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda की स्कूटर Activa 125 तेजी से लोगों के बीच मशहूर हो रही है। अब ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर बन चुकी है। यदि आप भी स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो ये सबसे बढ़िया मौका है, क्योंकि कंपनी इस स्कूटर की खरीद पर कई बेहतरीन ​ऑफर दे रही है।

Honda Activa 125 को आप महज 1,100 रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इस पर ‘नो कॉस्ट’ EMI की भी सुविधा दे रही है। स्कूटर की खरीद पर फाइनेंस के दौरान आपसे एक रूपया भी बतौर प्रो​सेसिंग फी नहीं लिया जाएगा। इतना ही नहीं इस स्कूटर के साथ कंपनी आपको तकरीबन 2,100 रुपये का एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी देगी।

यदि आप स्कूटर को Paytm के माध्यम से खरीदते हैं तो कंपनी आपको 7,000 रुपये तक का कैशबैक भी देगी। हालां​कि इसके कुछ अलग नियम भी हैं जो कि आप अपने नजदीकी डीलरशिप से जान सकते हैं। अपने सेग्मेंट में इस स्कूटर की डिमांड सबसे ज्यादा है, इसी महीने 11 सितंबर को कंपनी इसे नए BS-6 इंजन के साथ बाजार में पेश करने वाली है। ये ​ऑफर मौजूदा BS-4 वाले मॉडल पर दिया जा रहा है।

Honda Activa 125 में कंपनी ने 124.9 cc की क्षमता का एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 8.63 PS की पावर और 10.54 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5.3 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 60 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है। इसकी कीमत 60,627 से लेकर 65,012 रुपये के बीच है।