Bajaj CT 100 in Easy Down payment: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो अपनी कम्यूटर बाइक Bajaj CT 100 पर शानदार ऑफर दे रहा है। यदि आप भी कम कीमत में बेहतर माइलेज वाले कम्यूटर बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आप भी इस बाइक को महज 2,100 रुपये के इजी डाउन पेमेंट में घर ला सकते हैं।

Bajaj CT 100 की कीमत महज 32,320 रुपये है। वहीं बजाज की दूसरी मशहूर बाइह प्लैटिना को आप महज 2,495 रुपये के डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं। इसकी कीमत 39,990 रुपये है। बता दें कि, बजाज सीटी कम्यूटर सेग्मेंट में काफी मशहूर है और ये तीन अलग अलग वैरिएंट में उपलब्ध है।

इसमें एक वैरिएंट में स्पोक व्हील के साथ किक स्टार्ट, एलॉय व्हील के साथ किक स्टार्ट और एलॉय व्हील के साथ इलेक्ट्रिक स्टार्ट शामिल है। इसके अलावा ये बाइक तीन अलग रंगों में उपलब्ध है, जिसमें रेड, रेड के साथ ब्लैक, और ब्लैक के साथ ब्लू रंग शामिल है। इस बाइक में कंपनी ने कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया है, जो कि आपको तेज रफ्तार में भी संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करता है।

कंपनी ने इस बाइक में दो अलग तरह के इंजन का प्रयोग किया है। Bajaj CT 100 के इलेक्ट्रिक स्टार्ट वैरिएंट में कंपनी ने 102 सीसी की क्षमता का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर युक्त, एयर कूल्ड इंजन का प्रयेाग किया है। जो कि 7.7PS की पावर और 8.24Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा किक स्टार्ट वैरिएंट में कंपनी ने 99.7cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 8.2PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

कंपनी का दावा है कि Bajaj CT 100 99.01 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसके अलावा इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसके फ्रंट में कंपनी ने टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन का प्रयोग किया और पिछले हिस्से में स्प्रिंग सस्पेंशन दिया है। इसके दोनों पहियों में 110mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है। भारतीय बाजार में ये बाइक मुख्य रुप से TVS Sport और Hero HF Deluxe को कड़ी टक्कर देती है।