Bugatti Chiron World’s Fastest Car: जब भी दुनिया की बेहतरीन कारों की चर्चा होती है तो उनके स्पीड का जिक्र जरूर होता है। फ्रांस की प्रमुख स्पोर्ट कार निर्माता कंपनी Bugatti ऐसी ही बेहतरीन कारों के निर्माण के लिए मशहूर है। हाल ही में कंपनी ने अपनी नई कार Bugatti Chiron के स्पोर्ट वर्जन की टेस्टिंग की है जिसने 490 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़कर दुनिया की सबसे फास्टेस्ट कार होने का खिताब अपने नाम किया है।

ये सामान्य Bugatti Chiron के स्टैंडर्ड वर्जन से अलग है, कंपनी ने इसके डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया है। विशेषकर इसके पिछले हिस्से को और भी ज्यादा स्लोपी बनाया गया है ताकि तेज रफ्तार में इसका एरोडायनमिक डिजाइन हवा को चीरते हुए आगे बढ़ सके। इस कार को खाली रोड़ पर टेस्ट किया गया है जिसके दौरान इसने 304.773 मिल प्रतिघंटा यानी कि तकरीबन
490.48 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार दर्ज की है।

इस टेस्ट के दौरान कार चालक ने महज 1 सेकेंड में ही 136 मीटर तक की रेंज कवर की है। इससे पहले सन 1998 में ​एक ब्रिटिश कार ड्रावर ने इसी ट्रैक पर McLaren F1 कार को 391 किलोमीटर प्रतिघंट की रफ्तार से दौड़ाया था।

जैसा कि हमने आपको बताया कि, ये सामान्य Bugatti Chiron कार नहीं है, जिसे कि आप शोरूम से खरीद सकते हैं। इस कार को तीन कंपनियों Bugatti, Dallara और Micheline ने मिलकर तैयार किया है और इसमें जरूरी बदलाव किए हैं। इसमें Dallara ने कार के बॉडी और चेचिस पर काम किया है। वहीं Micheline ने इस कार में नए और अलग किस्म के टायर का प्रयोग किया है।

इस कार में कंपनी ने 8 लीटर की क्षमता का क्वॉड टर्बो W16 इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 1,578 bhp की पावर जेनरेट करता है। इसमें आल व्हील ड्राइव गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इसमें Michelin के पायलट स्पोर्ट कप 2 टायर को शामिल किया गया है।

ड्राइविंग के दौरान इस कार का पिकअप भी बेहद शानदार रहा है, इस कार ने महज 3 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ी है। स्टैंडर्ड Bugatti Chiron की ग्लोबल मार्केट में शुरुआती कीमत 30 लाख डॉलर है यानी कि भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत तकरीबन 21.57 करोड़ रुपये होगी। हालांकि ये कार भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है।